19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.34 लाख बच्चों के लिए मुजफ्फरपुर में चलेगी स्पेशल क्लास

मुजफ्फरपुर : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिले के 1.34 लाख छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए स्पेशल क्लास चलेगी. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में कमजोर बच्चे चिह्नित किये गये हैं, जिनके लिए विशेष पहल की गयी है. ग्रेड डी में 90 हजार 444 व ग्रेड इ में 43 हजार 985 बच्चे हैं. जिले […]

मुजफ्फरपुर : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिले के 1.34 लाख छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए स्पेशल क्लास चलेगी. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में कमजोर बच्चे चिह्नित किये गये हैं, जिनके लिए विशेष पहल की गयी है. ग्रेड डी में 90 हजार 444 व ग्रेड इ में 43 हजार 985 बच्चे हैं. जिले से मूल्यांकन की रिपोर्ट राज्य कार्यालय को भेज दी गयी है. साथ ही, गुणवत्ता में सुधार के लिए किये जा रहे प्रयास की जानकारी दी गयी है. अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन में कक्षा एक से आठ तक नामांकित 75.22 प्रतिशत बच्चे शामिल हुए थे. जिले में नौ लाख दो हजार 638 बच्चों का नामांकन है, जिसमें 6 लाख 78 हजार 991 बच्चे शामिल हुए. मूल्यांकन का परिणाम पांच ग्रेड में तैयार किया गया है.

शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, ए ग्रेड में केवल 6.15 प्रतिशत यानि 41 हजार 750 बच्चे ही जगह बना सके हैं. वहीं बी ग्रेड में 32.85 प्रतिशत व सी ग्रेड में 41.20 प्रतिशत बच्चे शामिल है. ग्रेड डी में 13.32 प्रतिशत व ग्रेड इ में 6.48 प्रतिशत बच्चे आये हैं, जिनके लिए स्पेशल क्लास चलानी है. डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान नीता पांडेय ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि मूल्यांकन के आधार पर चिह्नित कमजोर बच्चों के लिए अगले महीने से स्पेशल क्लास लंच के बाद चलायें. साथ ही इसकी रिपोर्ट भी कार्यालय को भेजे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें