मुजफ्फरपुर: कुछ माह पूर्व शुरू हुयी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत जिले में तीनों ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशल लि. (आइओसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसी) व भारत पेट्रोलियम (बीपीसी) को मिलाकर 1 लाख 14 हजार 714 गरीब परिवार की महिलाओं को मामूली शुल्क पर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया.
इसमें सर्वाधिक 83,454 गैस कनेक्शन आइओसीएल की ओर उपलब्ध कराया गया. वहीं एचपीसी की ओर से 14,728 और बीपीसी की ओर से 16,532 गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये गये. बिहार के 38 जिलों में आइओसीएल मुजफ्फरपुर इस योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन देने में पहले पायदान पर है. उक्त जानकारी आइओसीएल एलपीजी सेल्स के उप प्रबंधक गौड़ी शंकर सुधांशु ने दी. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर क्षेत्र के अंतर्गत सीतामढ़ी व शिवहर जिले भी आते है, जिसमें सीतामढ़ी में 52,692 तथा शिवहर में 22,967 कनेक्शन आइओसीएल की ओर से दिये गये.
सुधांशु ने बताया कि इस योजना के तहत गरीब परिवार के महिला मुखिया के नाम पर कनेक्शन होता है. जिनका नाम एसइसीसी डाटा में होना जरूरी है. आवेदक की ओर से दिये गये आवेदन की जांच एसइसीसी
डाटा से मिलान किया जाता है. उसमें नाम मिल जाने पर कनेक्शन उपलब्ध होता है. इसके लिए महिला को अपना और अपने परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड, दो फोटो सहित केवाइसी डॉक्यूमेंट जमा कराने होते है. इस कनेक्शन में जांच की प्रक्रिया थोड़ी लंबी है इसलिए इसमें थोड़ा विलंब होता है. इसमें कनेक्शन लेने वालों को गैस सिलिंडर की सिक्योरिटी मनी माफ है.