22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों पर अड़े, ऑटो नहीं चलाया, जाम की सड़कें

मुजफ्फरपुर: चार माह का टीपी व पांच साल के पीपी परमिट सहित छह सूत्री मांगों को लेकर ऑटो चालकों ने मंगलवार को शहर में ऑटो परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया. सुबह में कुछ ऑटो पर सवार लोग हाथ में डंडा लिये शहर के सभी रूटों पर यात्रियों को ऑटो से जबरन उतार परिचालन को […]

मुजफ्फरपुर: चार माह का टीपी व पांच साल के पीपी परमिट सहित छह सूत्री मांगों को लेकर ऑटो चालकों ने मंगलवार को शहर में ऑटो परिचालन पूरी तरह ठप कर दिया. सुबह में कुछ ऑटो पर सवार लोग हाथ में डंडा लिये शहर के सभी रूटों पर यात्रियों को ऑटो से जबरन उतार परिचालन को ठप करा दिया. इसके बाद बैरिया से सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालक मार्च करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय पहुंचे और पूरा रास्ता ब्लॉक कर दिया. ऑटो संघ का प्रतिनिधि मंडल कमिश्नरी कार्यालय में आयुक्त के सचिव श्याम प्रसाद व आरटीए सचिव कुमारी पुनीता श्रीवास्तव से वार्ता करने गया.

वहीं बाहर में चालक रास्ता जाम कर प्रशासन व पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे. दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कमिश्नरी कार्यालय के सामने चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया और आवागमन ठप कर दिया. जब संघ का प्रतिनिधि मंडल दोपहर दो बजे बाहर निकला और कहा कि पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार होगा, तब ऑटो चालकों ने जाम खत्म किया. प्रतिनिधि मंडल में संघ अध्यक्ष एआर अन्नु, महासचिव मो इलिसास इलु, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार झा, रंजीत मिश्रा, मो निजाम, बबलु पासवान, मो खुर्शीद, मो शहजाद, एम राजू नैयर शामिल थे. प्रदर्शन को लेकर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. मजिस्ट्रेट डीसीएलआर पूर्वी मो शाहजहां सुबह से ही कार्यालय के पास विधि-व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे.

पैदल जाने का रास्ता किया बंद
जाम के दौरान आलम यह था कि समाहरणालय कैंपस होकर जूरन छपरा जा रहे एंबुलेंस को भी वापस लौटना पड़ा. लोग किनारे से किसी तरह पैदल जा रहे थे, तो वहां भी ऑटो खड़ा कर रास्ता ब्लॉक कर दिया गया. इसको लेकर कई बाइक सवारों से नोकझोंक भी हुई. सड़क के दोनों ओर ऑटो लगाने के कारण करबला रोड का रास्ता भी बंद हो गया. जूरन छपरा से आने वाले व टावर की ओर से आने वाले लोग स्टेशन रोड होकर किसी तरह निकले, ताे वहां भी जाम की स्थिति पैदा हो गयी.
ग्रामीण क्षेत्रों से आने में परेशानी
भगवानपुर गोलंबर, जीरोमाइल, बैरिया गोलंबर, कच्ची-पक्की चौक व खादी भंडार होकर रोज हजारों लोग ग्रामीण क्षेत्रों से ऑटो में सवार होकर शहर अपने काम से आते हैं. लेकिन ऑटो चालकों की हड़ताल के कारण इन्हें काफी परेशानी हुई. मेडिकल रोड, मेंहदी हसन चौक, कलमबाग रोड में ऑटो चालक हाथ में बांस-डंडा लिये सुबह से ही ऑटो परिचालन को ठप करा रहे थे. ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ऑटो से यात्रियों को जबरन उतार, ऑटो चालक को प्रदर्शन में शामिल होने को कह रहे थे. इसको लेकर कुछ जगहों पर नोकझोंक भी हुई, लेकिन यात्री मजबूर थे. उन्हें पैदल ही अपना रास्ता तय करना पड़ा.
100 रुपये में बैरिया से जूरन छपरा : जूरन छपरा में इलाज कराने आये बतहू ने बताया कि ऑटो बंद होने के कारण बैरिया गोलंबर से जूरन छपरा आने आने के लिए रिक्शा वाले ने सौ रुपये लिये. बतहू मोतीपुर से अपनी पत्नी का इलाज कराने आये थे. बैरिया गोलंबर पर जब ऑटो
चालकों का हंगामा देखा तो आगे बढ़ कर उन्होंने रिक्शा किया और डॉक्टर के पास पहुंचे. लोगों की इसी मजबूरी का रिक्शा वालों ने मंगलवार को खूब फायदा उठाया.
पुलिस पर परेशान करने का आरोप
वार्ता के दौरान ऑटो संघ सदस्याें ने आयुक्त के सचिव श्याम किशोर से कहा कि सभी जगहों पर चार माह का टीपी व पांच साल का पीपी परमिट मिलता है, यहां नहीं. वहीं पुलिस वालों पर ऑटो चालकों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए इस पर रोक लगाने की मांग. साथ ही ऑटो स्टैंड को खाली कराने को कहा. इस पर आयुक्त के सचिव ने कहा कि वे नियम का पालन करें. उन्हें हर संभव सहायता मुहैया होगी. इनकी मांग एसएसपी, आरटीए सचिव व डीटीओ से संबंधित थी. उन्हें अवगत करा दिया गया है.
इसके बाद संघ के सदस्य आरटीए सचिव कुमारी पुनीता श्रीवास्तव से मिलने पहुंचे. आरटीए सचिव ने कहा कि पुलिस परमिट की जांच नहीं कर सकती है, लेकिन वह ऑटो के अन्य सभी कागजात को देख उनका लाल चालान काटेगी. तीन बार जो पूरे नियम का पालन कर टीपी परमिट लेते हैं, उन्हें पांच साल का परमिट निर्गत किया जायेगा. परमिट प्रोसेस में रहने पर जुर्माना नहीं लगेगा. अगली आरटीए की बैठक में उनके चार माह के परमिट का मामला प्रस्तुत किया जायेगा. फिलहाल उनके कार्यालय में कोई परमिट का मामला लंबित नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें