22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेयरी व्यवसायी हत्याकांड

मुजफ्फरपुर : डेयरी व्यवसायी प्रशांत कुमार उर्फ राघव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने दूसरे दिन भी हंगामा किया. पोस्टमार्टम के बाद एसकेएमसीएच से शव को सहवाजपुर पंचायत भवन ले आये. वहां जमकर प्रदर्शन किया. लोग हत्यारे की गिरफ्तारी दूसरे दिन भी के बाद ही वहां से हटाने की जिद पर […]

मुजफ्फरपुर : डेयरी व्यवसायी प्रशांत कुमार उर्फ राघव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने दूसरे दिन भी हंगामा किया. पोस्टमार्टम के बाद एसकेएमसीएच से शव को सहवाजपुर पंचायत भवन ले आये. वहां जमकर प्रदर्शन किया. लोग हत्यारे की गिरफ्तारी

दूसरे दिन भी
के बाद ही वहां से हटाने की जिद पर अड़े थे. जीरोमाइल, अहियापुर चौक व पुरानी दरभंगा सड़क को जाम कर आगजनी की. सूचना पर पंचायत भवन पहुंचे नगर विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शव पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे सिटी एसपी आनंद कुमार से लोगों ने बहसबाजी की. सिटी एसपी के 48 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. दोपहर साढ़े 12 बजे दाह-संस्कार के लिए शव को उनके पैतृक गांव हथौड़ी थाना के नरमा गांव ले जाया गया.
गोली मार की गयी थी हत्या
डेयरी व्यवसायी सह पंचायत समिति सदस्य मोनी कुमारी के पति प्रशांत कुमार उर्फ राघो शर्मा को अपराधियों ने गाेली मार दी थी. वे बाजार समिति स्थित अपने मिल्क पार्लर को बंद कर घर राघोपुर लौट रहे थे. घायल राघो को स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच में भरती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने अस्पताल से लेकर सड़क तक जम कर बवाल किया. इस दौरान सड़क जाम कर वहां एनएच से गुजर रही गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. विधि व्यवस्था के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया पति मो. इनायत व सिटी एसपी आनंद कुमार के आश्वासन पर रात करीब सवा 11 बजे लोग शांत हुए. रात में ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
सुबह आठ बजे जीरोमाइल चौक पर पहुंचे युवक
गिरफ्तारी को लेकर दूसरे दिन सोमवार को भी बवाल हुआ. लोगों ने शव को राघोरपुर स्थित सहवाजपुर पंचायत भवन पर रख हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी. दर्जनों युवक सुबह आठ बजे ही जीरोमाइल व अहियापुर चौक पहुंच गये. वहां सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पुलिस के समझाने पर एक घंटे के बाद नौ बजे वहां से जाम तो हटा दिया, लेकिन लोग राघोपुर गांव पहुंच दरभंगा पुरानी सड़क को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें