नोटबंदी के बाद. कार्रवाई से बचने के िलए कर रहे उपाय
Advertisement
डेढ़ महीने में जमा कराया 37 करोड़ एडवांस टैक्स
नोटबंदी के बाद. कार्रवाई से बचने के िलए कर रहे उपाय उत्तर बिहार के नौ जिलों से 9 नवंबर से लेकर 25 दिसंबर तक जमा एडवांस टैक्स में इस बार 12 करोड़ की वृद्धि हुई है.नोटबंदी के बाद कई लोगों ने अपनी आय को बढ़ा कर टैक्स जमा किया है. मुजफ्फरपुर : एडवांस टैक्स के […]
उत्तर बिहार के नौ जिलों से 9 नवंबर से लेकर 25 दिसंबर तक जमा एडवांस टैक्स में इस बार 12 करोड़ की वृद्धि हुई है.नोटबंदी के बाद कई लोगों ने अपनी आय को बढ़ा कर टैक्स जमा किया है.
मुजफ्फरपुर : एडवांस टैक्स के तौर पर इनकम टैक्स में लोगों ने 37 करोड़ जमा कराये हैं. उत्तर बिहार के नौ जिलों से 9 नवंबर से लेकर 25 दिसंबर तक जमा एडवांस टैक्स में इस बार 12 करोड़ की वृद्धि हुई है. मुजफ्फरपुर के रेंज वन व टू के तहत आने वाले मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, गोपालगंज, सीवान, सीतामढ़ी, शिवहर व छपरा के आयकर दाताओं ने विभाग की पकड़ में आने के डर से इस बार ज्यादा एडवांस टैक्स दिया है. नोटबंदी के बाद कई लोगों ने अपनी आय को बढ़ा कर टैक्स जमा किया है. हालांकि विभाग का कहना है कि अभी बहुत सारे लोग अपनी ब्लैक मनी को बचाने का उपाय ढूंढ़ रहे हैं. ऐसे लोगों की धड़-पकड़ के लिए विभाग की टीम सर्वे में जुटी हुई है.
इनकम टैक्स के रेंज वन व टू में इस वर्ष 12 करोड़ की वृद्धि
उत्तर बिहार के नौ जिलों में विभाग को मिली अच्छी उपलब्धि
पिछले वर्ष इसी अंतराल में
जमा हुए थे 12 करोड़
मुजफ्फरपुर रेंज वन व टू के तहत एडवांस टैक्स में अच्छी वृद्धि हुई है. पीएम के निर्णय का काफी अच्छा असर पड़ा है. लोगों में जागरूकता आयी है. वे अपनी आय के हिसाब से एडवांस टैक्स जमा कर रहे हैं. हालांकि काफी लोग विभाग की नजर से बचने की कोशिश में है. ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग जल्द ही कार्रवाई करेगा.
मो शादाब अहमद, संयुक्त आयुक्त, आयकर विभाग
बैँकों में जमा कराये रुपये, बताये स्रोत
इनकम टैक्स की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि लोग बैंकों में ढाई लाख से ज्यादा रुपया जमा करा सकते हैं. लेकिन उन्हें इस राशि का स्रोत बताना होगा. साथ ही उन्हें 31 दिसंबर तक एडवांस टैक्स भी जमा करना होगा. जो लोग इस वर्ष अपने टर्न ओवर व आय की राशि बैंकों में जमा कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने आयकर नहीं दिया है तो वे भी अपना एडवांस टैक्स जमा करे. रुपये जमा करने पर कोई रोक नहीं है. ऐसे करदाता पहले एडवांस टैक्स दे, विभाग से पूछे जाने पर स्रोत बताये.
50 फीसदी जमा कर सफेद करें मनी
वैसे लोग जिनके पास ढाई लाख से अधिक राशि है. लेकिन इन रुपयों का स्रोत बताने में परेशानी है तो वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अपनी राशि का 50 फीसदी जमा कराये. विभाग उनसे उस राशि का स्रोत नहीं पूछेगा. ऐसे लोगों के लिए 17 दिसंबर से योजना शुरू की गयी है.यह 31 मार्च तक रहेगा. इसके बाद उन्हें दुबारा मौका नहीं दिया जायेगा.
नोटबंदी के बाद बने
1000 आयकर दाता
नोटबंदी के बाद मुजफ्फरपुर रेंज वन व रेंज टू के तहत नौ जिलों में 1000 नये आयकर दाता बने हैं. इनलोगों ने पहली बार अपना एडवांस टैक्स जमा किया है. विभाग को नये आयकर दाताओं से 12 करोड़ एडवांस टैक्स मिला है. जिसमें रेंज वन में पांच व रेंज टू से सात करोड़ की प्राप्ति हुई है. विभाग को उम्मीद है कि नये आयकर दाताओं में 31 दिसंबर तक और वृद्धि होगी. विभाग की ओर से कार्रवाई किये जाने के बाद लोग टैक्स के प्रति जागरूक हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement