व्यवसायी अमित झा के बयान पर प्राथमिकी
Advertisement
जमीन बेचने से मना किया तो कर दिया घर पर हमला
व्यवसायी अमित झा के बयान पर प्राथमिकी मुजफ्फरपुर : जमीन बेचने का विरोध करने पर रविवार को माधोपुर सुस्ता गांव में व्यवसायी अमित कुमार झा के घर पर हमला हुआ था. इसमें व्यवसायी के साथ-साथ पिता और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस बाबत सोमवार को सदर थाने में जख्मी के लिखित […]
मुजफ्फरपुर : जमीन बेचने का विरोध करने पर रविवार को माधोपुर सुस्ता गांव में व्यवसायी अमित कुमार झा के घर पर हमला हुआ था. इसमें व्यवसायी के साथ-साथ पिता और भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इस बाबत सोमवार को सदर थाने में जख्मी के लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पुलिस पदाधिकारी नगीना पासवान, विवेक पासवान, जयकिशुन पासवान, विशाल कुमार, विवेक पासवान, संजय पासवान, पुतुल पासवान की पत्नी और अविनाश कुमार समेत लोगों को आरोपित किया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
अमित झा ने बताया कि रविवार की दोपहर उसके घर के बाहर खड़े होकर कुछ लोग गाली-गलौज कर रहे थे. आवाज सुन घर से बाहर निकला तो पड़ोसी शत्रुघ्न पासवान के दरवाजे पर खड़ा था, जब तक कुछ समझ पाता आरोपितों ने उसे दरवाजे से नीचे खींच कर मारपीट करने लगा. बचाने आये पिता जयशंकर झा और भाई संजीत कुमार, नवनीत कुमार व भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. पुलिस पदाधिकारी नगीना पासवान पर आरोप लगाया है कि वह उसका जमीन खरीदना चाह रहा है. इसके लिए वह लगातार दबाव बना रहा था. जमीन नहीं बेचने की बात कहने पर तरह-तरह की धमकी देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement