मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि से संबद्ध कॉलेजों के अनुदान वितरण के लिए कुलपति ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. प्रति कुलपति डॉ नीलिमा सिंह के नेतृत्व में गठित कमेटी में वित्त पदाधिकारी जेपीएन सिंह, कुलानुशासक डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला, कॉलेज निरीक्षक (विज्ञान) डॉ राजेंद्र महतो, निरीक्षक (कला) डॉ मोहन प्रसाद शामिल हैं. कमेटी का एक सदस्य अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ एनके सिंह को भी बनाया गया है.
फिलहाल बीमारी के कारण वे छुट्टी पर हैं. उनका प्रभार डॉ अजय कुमार श्रीवास्तव के पास ही है. कमेटी यह करेगी कि राज्य से मिली राशि को कॉलेजों के बीच किस प्रकार वितरित किया जाये.
विदित हो कि सरकार ने वर्ष 2009 व 2010 में 16 संबद्ध
कॉलेजों के लिए 20.06 करोड़ रुपये मंजूर किया. पर पिछले दिनों सरकार की ओर से महज 11.89 करोड़ रुपये ही निर्गत किया गया. कम राशि को किस प्रकार कॉलेजों में वितरित किया जाय, इसके लिए विवि को कोई नियमावली नहीं भेजी गयी. इसके कारण कॉलेजों का अनुदान लटका हुआ है. सीनेटर धनंजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षकों
का एक प्रतिनिधिमंडल इस मसले पर कुलपति डॉ (पंडित) प्रभाकर पलांडे से मिला व अनुदान की राशि के वितरण के लिए कमेटी के गठन की मांग की. अब कमेटी फैसला लेगी कि कम राशि को कॉलेजों के बीच कैसे व किस अनुपात में वितरित किया जाय.