मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट स्लम क्षेत्र में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी हो रही है. वार्ड-14 की पार्षद प्रेमा देवी ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त सीता चौधरी से की है. पार्षद ने आरोप लगाया है, एस्टिमेट के अनुसार शौचालय का निर्माण नहीं कराया जा रहा है.
स्लम क्षेत्र के लोगों ने भी कमजोर शौचालय निर्माण की बात कही है. उनका कहना है, मात्र ढाई से तीन फिट गड्ढा किया जा रहा है. इसे साफ करना काफी मुश्किल होगा.
इधर, पार्षद का कहना है कि बांध पर भी शौचालय निर्माण कर दिया गया है, जो खतरनाक है. डीएफआइडी स्पर की राशि से स्लम क्षेत्र में शौचालय बनवाये जा रहे हैं. जिला शहरी विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से निर्माण चल रहा है. मामले में स्पर के क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर चंचल कुमार ने बताया, स्लम क्षेत्र में एक शौचालय के निर्माण पर 17 हजार रुपये खर्च करना है. यह वर्ष 2010-11 की ही योजना है. शौचालय के लिए साढ़े चार फिट गड्ढा करना है. नगर आयुक्त का कहना है कि मामले की जांच के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जायेगा.
मुदीश पासवान : हमलोग बड़का साहब के यहां शिकायत करेंगे. कहीं दो फिट कहीं तीन फिट गड्ढा कर शौचालय बन रहा है.
लखींद्र पासवान : निर्माण करने वाले हमारी नहीं सुनते हैं. जैसे-तैसे काम किया जा रहा है. दीवार इतनी कमजोर है कि कभी भी गिर सकती है.
दीपनाथ साह : सीमेंट-बालू मिलाने में भी गड़बड़ी हो रही है. हमलोग कुछ कहते हैं तो कोई सुनता ही नहीं. भविष्य में इस शौचालय से कोई लाभ नहीं होने वाला है.
रिंकू देवी : जो शौचालय बना है, उसकी दीवार अभी से ही टूट कर गिरती है. कितने पैसे में क्या-क्या बनना है, हमलोगों को कुछ भी पता नहीं है.