मुजफ्फरपुर: भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के तीन मार्च को होने वाली हुंकार रैली के स्थल को लेकर जींच जारी है. जिला प्रशासन की ओर से रैली के लिए ब्रह्नापुरा पुलिस लाइन का आवासीय मैदान आवंटित किया है.
पर पार्टी रैली में लाखों लोगों के आने की संभावना जताते हुए इसके छोटे होने की बात कह, पुलिस लाइन के दूसरे मैदान के आवंटन की भी मांग कर रही है.
बुधवार को जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा, उन्हें जो मैदान एलॉट किया गया है, वह करीब साढ़े तीन लाख वर्ग फीट का है. यह काफी कम है. यदि दोनों मैदान एलॉट किये जाते हैं तो यह करीब आठ लाख वर्ग फीट हो जायेगा. इसके अलावा दूसरे मैदान के उत्तर व पश्चिम दिशा में खाली जमीन भी उपलब्ध है. यदि उसे जोड़ दिया जाये तो उसमें आसानी से एक से दो लाख लोग आ सकेंगे. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से दूसरा मैदान आवंटित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं.
इधर, पार्टी की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो फिलहाल रैली के लिए जो नक्शा तैयार किया गया है, उसमें 80*40 वर्ग फीट के दो मंच बनाने की योजना है. इसके अलावा मोदी को मिलने वाले जेड सुरक्षा के कारण मंच के आगे बनने वाले डी एरिया को जोड़ दिया जाये तो आवंटित मैदान का काफी एरिया इसमें आ जाता है. इसे देखते हुए नक्शे में फेरबदल की संभावना है, ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोग रैली में भाग ले सके. वैसे सूत्र बताते हैं कि पार्टी को जिला प्रशासन की ओर से रैली पताही या बखरी में कराने का सुझाव दिया गया है, ताकि विधि-व्यवस्था कायम रखने में कठिनाई न हो. पार्टी के कई बड़े नेता भी इस बात से सहमत हैं.