मुजफ्फरपुर : नये साल के आगमन का जश्न. राजस्थानी संस्कृति में लबरेज. वेशभूषा से लेकर संगीत व नृत्य का संयोजन भी लोक कलाओं के अनुरूुप. ऐसा लग रहा था मानो राजस्थान की संस्कृति मारवाड़ी व्यायामशाला में उतर आयी हो. मौका था मेला राजस्स्थान का. व्यायामशाला के मेले में युगल जोड़ियों ने जम कर धमाल मचाया तो बुजुर्ग भी लोक संगीत पर थिड़कने से पीछे नहीं रहे. शुभारंभ जिला सत्र एवं न्यायाधीश अमरनाथ तिवारी ने दीप जला कर किया.
इस मौके पर एडीजे आरपी सिंह, विधायक सुरेश शर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया सहित अन्य लोग मौजूद थे. उद्घाटन के बाद मेले का समां बंधा तो वह देर रात तक चला. रंग-बिरंगी रोशनी से रोशन व्यायामशाला परिसर में लोगों का तांता लगा था. एक तरफ राजस्थानी संस्कृति तो दूसरी ओर डीजे का जुनून. रंग-बिरंगे परिधानों में युवा जोड़ियाें ने जम कर मेले का आनंद उठाया. आयोजन में व्यायामशाला के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, रंजीत साह, विवेक केडिया, संतोष मोदी, राजेश नेमानी, जय प्रकाश अग्रवाल, संजय पोद्दार, गुंजन अग्रवाल की भूमिका रही.