27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट के नीचे छुप यात्रियों ने बचायी जान

आक्रोशित समर्थक डीएम को बुलाने की कर रहे थे मांग, पुलिस को स्थिति संभालने में करनी पड़ी मशक्कत मुजफ्फरपुर : हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव मेडिकल गेट के सामने रख कर सीतामढ़ी रोड में आने जाने वाले यात्री बसों में जम कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस घटना में कई यात्रियों को भी […]

आक्रोशित समर्थक डीएम को बुलाने की कर रहे थे मांग, पुलिस को स्थिति संभालने में करनी पड़ी मशक्कत

मुजफ्फरपुर : हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव मेडिकल गेट के सामने रख कर सीतामढ़ी रोड में आने जाने वाले यात्री बसों में जम कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस घटना में कई यात्रियों को भी गंभीर चोटें आयी. कुछ यात्री बस में सीट के नीचे छिपकर अपनी जान बचायी. करीब एक बस पर सैकड़ों लोगों का हुजूम टूटता था. घटना के बाद यात्री बस से उतर कर इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. गायत्री बस ट्रैवल्स चालक शंकर सिंह व कंडक्टर उमेश सिंह को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया.
कंडक्टर का कहना था कि आक्रोशित भीड़ ने उसका चालान और पैसे लूट लिया. तुलसी बस ट्रेवल्स चालक बैद्यनाथ सिंह व बस में बैठे यात्रियों के साथ भी लोगों ने मारपीट की. आधे घंटे तक मेडिकल गेट के सामने बवाल काटने के बाद जब पुलिस नहीं पहुंची तो शव को स्ट्रेचर पर ही लेटाये जीरोमाइल गोलंबर की ओर निकल पड़े.
अहियापुर थाने से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर पंसस पति को गोली मारने की सूचना मिलने के बाद भी अहियापुर पुलिस को मेडिकल पहुंचने में करीब एक घंटे का समय लग गया. अहियापुर पुलिस मेडिकल ब्रिज के समीप खड़े होकर पुलिस के वरीय अधिकारी के आने का इंतजार कर रहे थे. आक्रोशित भीड़ को देख अहियापुर पुलिस के जवान मेडिकल कॉलेज जाने की जहमत नहीं उठा पायी.
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी आनंद कुमार के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार, पूर्वी एम अहमद, सदर थानाध्यक्ष मंजू सिंह, काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथलेश झा, ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह, मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय राय, नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह, बोचहां थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा, मीनापुर थानाध्यक्ष, मुशहरी थानाध्यक्ष सहित जिले के सभी थानों की पुलिस जीरोमाइल चौक पहुंच गयी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग माने. तो शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस को कहा कि अगर 48 घंटे में गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पूरे शहर का चक्का जाम होगा. अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है. सरेआम थाने से कुछ दूरी पर हत्या कर दी जाती है और पुलिस कुछ नहीं करती है. रात के समय जब लोग अपनी दुकान बढ़ा कर घर जा रहे होते हैं, तो उस समय पुलिस की कोई पेट्रोलिंग नहीं होती है.
पंचायत के मुखिया पति सुरक्षा की कर रहे थे मांग : घटना के बाद मुखिया पति मो इनायत सिटी एसपी से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि जब उनके जिगरी दोस्त की अपराधियों ने सरेआम हत्या कर दी. तो उनके ऊपर भी हमला हो सकता है. ऐसे में उन्हें अविलंब सुरक्षा मुहैया करायी जाये. मुखिया पति के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी पुलिस के वरीय पदाधिकारी से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.
जीरोमाइल गोलंबर पर आक्रोशित भीड़ ने घंटों किया हंगामा.
9 : 00 बजे गोली मारी गयी
9:15 एसकेएमसीएच में भरती
9:20 में चिकित्सक ने मृत घोषित किया
9:30 में शव लेकर अस्पताल से निकले
9:35 में मेडिकल ओपी में तोड़फोड़
9:50 में मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 जाम, बस में तोड़फोड़ शुरू
10:00 मेडिकल से शव लेकर लोग जीरोमाइल के लिए चले
10:20 में जीरोमाइल गोलंबर पर कर्जा थानाध्यक्ष की गाड़ी में तोड़ फोड़
10:30 में सिटी एसपी पुलिस बल के साथ जीरोमाइल पहुंचे.
11:10 बजे जाम हुआ समाप्त, शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें