सदर थाना की बीबीगंज गुमटी की घटना
Advertisement
प्रेमी के चक्कर में युवती ने की जान देने की कोशिश
सदर थाना की बीबीगंज गुमटी की घटना माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी के लोगों ने बचायी जान मुजफ्फरपुर : बीबीगंज रेलवे ट्रैक पर रविवार को करीब तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा, जब एक युवती ने प्रेमी के चक्कर में जान देने की कोशिश की. हालांकि, स्थानीय लोगों के पहुंचने पर उक्त युवती की जान बची. […]
माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी के लोगों ने बचायी जान
मुजफ्फरपुर : बीबीगंज रेलवे ट्रैक पर रविवार को करीब तीन घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा, जब एक युवती ने प्रेमी के चक्कर में जान देने की कोशिश की. हालांकि, स्थानीय लोगों के पहुंचने पर उक्त युवती की जान बची. पूछने पर वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी. बताया जाता है कि वह एक युवक से प्रेम करती है. उन्होंने प्रेमी को हर रोज की तरह आज भी फोन की थी, लेकिन रिसीव नहीं करने पर रेलवे ट्रैक पहुंच कर जान देने की कोशिश की. मामला बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना काजीमाेहम्मदपुर, सदर, और महिला थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि युवती पुलिस के समक्ष कुछ भी बताने से इनकार करने लगी, तो महिला हेल्प लाइन भेजने की धमकी देने के बाद वह सारी बात बतायी. महिला थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी फोन पर युवती के परिजनों को दी. देर शाम लड़की के परिजन थाने पहुंच उसे अपने साथ ले गये. सरैया थाना बखरा गांव की रहनेवाली एक किशोरी सुबह अपने प्रेमी से मिलने शहर पहुंची थी. भगवानपुर चौक पर पहुंचने के बाद वह अपने प्रेमी को फोन लगाने लगी. पहली बार में उसका प्रेमी फोन उठाया.
और मिलने से मना कर दिया, तो गुस्से में आकर आत्महत्या करने के लिए बीबीगंज रेलवे ट्रैक पहुंच गयी. ट्रेन आता देख वह रेलवे ट्रैक पर सो गयी. वहां से गुजर रहे लोगों ने उसकी जान बचायी. इस बीच वह माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी रेलवे लाइन के समीप फिर से रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गयी. फिर से लोगों ने उसे रेलवे ट्रैक से हटा कर एक मंदिर पर ले आये. वहां कुछ देर बैठने के बाद लोगों से बोली कि उसे घर जाना है वहां से निकल गयी. दस मिनट बाद रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों ने तीसरी बार उसे रेलवे ट्रैक पर बैठा देखा. फिर उसे जबरन वहां से हटाकर कुछ महिलाएं वापस मंदिर पर लायी. वहां से महिला पुलिस को सौंप दिया.
महिला थाने की पुलिस ने युवती को किया परिजन के हवाले
मैडम मेरे पापा दूसरी जगह शादी कर देंगे
मैडम मेरे पापा दूसरी जगह शादी कर देंगे. अाप मेरे प्रेमी को एक बार फोन लगाइये अगर वह बोलेगा कि मुझसे शादी नहीं करेगा तो वह अपने परिवार के लोगों के बारे में सारी जानकारी देगी. इस पर महिला थानाध्यक्ष ने उसके नंबर पर दो तीन बार ट्राइ किया मगर वह स्विच ऑफ बताया. उसके बाद वह अपने परिवार के बारे में पुलिस को बतायी. इसके बाद पुलिस ने फोन पर उसके जीजा को इसकी जानकारी दी.
सर यह तीन दिन पहले भी घर से भागी थी
महिला पुलिस की सूचना पर अपनी बेटी को थाने से घर ले जाने के लिए पहुंचे पिता ने बताया कि वह तीन दिन पहले भी घर से भाग चुकी थी. उसे छपरा से पकड़ कर वापस घर लाये थे. वह अपने प्रेमी से शादी करने की जीद कर रही थी. उसके जीद के बाद परिवार के लोग उसकी शादी उसके प्रेमी से करवाने को तैयार हो गये हैं. अब वह उसको छोड़ दूसरे लड़के से शादी करने की जीद कर रही है. हमलोग क्या करे. लड़की के पिता की बात सुनने के बाद महिला थानाध्यक्ष ने उसको समझाबुझा कर पिता के साथ घर वापस भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement