मुशहरी (मुजफ्फरपुर) : हाइकोर्ट के आदेश पर थाना क्षेत्र के मुशहरी गोपाल गौशाला की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गये मुशहरी सीओ नवीन भूषण, थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, थाने की पुलिस व मुख्यालय से पहुंचे जवानों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इन लोगों की खदेड़ कर पिटाई की गयी.
Advertisement
मुजफ्फरपुर में सीओ व थानाध्यक्ष पर हमला
मुशहरी (मुजफ्फरपुर) : हाइकोर्ट के आदेश पर थाना क्षेत्र के मुशहरी गोपाल गौशाला की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गये मुशहरी सीओ नवीन भूषण, थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, थाने की पुलिस व मुख्यालय से पहुंचे जवानों पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इन लोगों की खदेड़ कर पिटाई की गयी. इधर, मुजफ्फरपुरमें इस वारदात में सीओ […]
इधर, मुजफ्फरपुरमें इस वारदात में सीओ नवीन भूषण, गौशाला के सचिव कृष्ण मुरारी भरतिया के साथ आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस जवान जख्मी हो गये. एक होम गार्ड के जवान केसरी नंदन ठाकुर की हालत गंभीर है. पीएचसी में इलाज चल रहा है. घायलों में दारोगा राजनाथ सिंह, उपेंद्र शर्मा, मिथिलेश कुमार सिंह, होम गार्ड के जवान चुल्हाई, बासगीत राय, रंजू देवी, सुमन कुमार, रघुनाथ भगत, रामदेव पांडेय, ट्रेनी दारोगा हरि नारायण राम भी घायल हो गये.
हंगामा करने वालों ने एक अतिक्रमणकारी महेश राय की झोपड़ी फूंक दी. लोगों काे लगा कि पुलिस कर्मियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इसपर लोग ज्यादा आक्रोशित हो गये और ईंट-पत्थर बरसाने लगे. इस दौरान अतिक्रमण हटाने गये जेसीबी का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद चालक ने इसे चलती हालत में छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. इस दौरान मुशहरी सीओ नवीन भूषण व थानाध्यक्ष भास्कर के साथ सभी पुलिस कर्मियों ने गौशाला में जाकर शरण ली. लेकिन, माहौल बिगड़ते वहां से सभी पदाधिकारी मौके से निकलने में भलाई समझी. फिर, थानाध्यक्ष से सभी जवानों व सैप के जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे.
फिर आक्रोशित लोगों के कब्जे से जेसीबी को मुक्त करा गौशाला में सुरक्षित कराया. तब पुलिस मौके से वापस लौटी. महेश राय की पत्नी रीता देवी के बयान पर टुनटुन राय, लालती देवी सहित आधा दर्जन लोगों पर मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रीता का आरोप है उसके घर में जेवर, समूह का पांच हजार रुपये, कपड़ा और अनाज था. जो लोगों ने फूंक डाला. मुशहरी के सीओ के बयान 15 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बवाल करने, पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज करायी. 200 घरों में से मात्र 25 घरों को ही खाली कराया जा सका है. हाइ कोर्ट के आदेश पर दो दिनों से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चल रही था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement