मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के ठक्कर बप्पा हॉस्टल के छात्र मालव परिमल चंद्र ने हिस्ट्री एचओडी डॉ अर्पणा कुमारी सहित प्राेफेसर डॉ पंकज राय व पीजी हाॅस्टल वन व थ्री के 21 नामजद छात्रों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित मारपीट व जान से मारने की धमकी की दिये जाने प्राथमिकी विवि थाने में दर्ज करायी […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के ठक्कर बप्पा हॉस्टल के छात्र मालव परिमल चंद्र ने हिस्ट्री एचओडी डॉ अर्पणा कुमारी सहित प्राेफेसर डॉ पंकज राय व पीजी हाॅस्टल वन व थ्री के 21 नामजद छात्रों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित मारपीट व जान से मारने की धमकी की दिये जाने प्राथमिकी विवि थाने में दर्ज करायी है. इसमें एचओडी व प्राेफेसर पर आरोप है कि ये लोग हॉस्टल के छात्रों को संरक्षण देते हैं. इनकी वजह से छात्र चंदा वसूली कर गुंंडागर्दी करते हैं. विवि थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ठक्कर बप्पा हॉस्टल के छात्र मालव परिमल चंद्र ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि 22 दिसंबर को सुबह 11 बजे सामाजिक विज्ञान भवन के हिस्ट्री विभाग में एमए फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म लेने गया था. वहां एचओडी डॉ अर्पणा कुमारी व प्रोफेसर डॉ पंकज राय बैठे थे. इसी बीच पीजी हॉस्टल वन व थ्री के करीब 20 से अधिक की संख्या में छात्र आये और चंदा के नाम पर 100 रुपये छीन लिये. इसकी शिकायत विभागाध्यक्ष से की तो वे खामोश रहीं.
इस पर हॉस्टल के छात्राें ने मुझे गाली देते हुए भगा दिया. किसी तरह अपने हॉस्टल ठक्कर बप्पा पहुंचा और वहां कुछ काम करने लगा. इसी बीच करीब 20 से अधिक की संख्या में वही छात्र हॉकी, डंडा लेकर हॉस्टल में घुस आये और हमला कर दिया. इस बीच उन्होंने मेरी बाइक को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर हॉस्टल में बम फेंका. पिस्टल से फायरिंग की. इतना ही नहीं, इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों को प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के दौरान विवि थानाप्रभारी जवाहर प्रसाद ने छात्रों को राेकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने.
इन छात्रों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना में शामिल पीजी वन व थ्री व ड्यूक हॉस्टल के 21 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें चंदन कुमार सिंह, सुभाष कुमार, मेघू उर्फ गुंजन, कुणाल कुमार, विक्की कुमार, रूपेश कुमार उर्फ कंचन, अमित कुमार, अविनाश कुमार, गौरव कुमार, अविनाश कुमार, कवि कुमार, साेनू कुमार, बिट्टू कुमार, प्रशांत कुमार, नीरज कुमार, छाेटू कुमार, पकंज कुमार सिंह, कन्हाई कुमार, राजीव कुमार, राहुल कुमार व सिद्दू कुमार शामिल हैं.