Advertisement
पार्ट टू परीक्षा: एलएस कॉलेज के छात्रों से बोले प्रॉक्टर, नहीं बदलेगा परीक्षा केंद्र
मुजफ्फरपुर: एलएस काॅलेज के स्नातक पार्ट-टू के छात्रों का सेंटर नहीं बदला जायेगा. छात्रों को पार्ट-टू की परीक्षा एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में देनी होगी. सेंटर बदलवाने को लेकर छात्रों का हुजूम शुक्रवार को विवि पहुंचा था, लेकिन विवि बंद होने के कारण किसी भी अधिकारी से छात्रों की मुलाकात नहीं हो सकी. इस पर […]
मुजफ्फरपुर: एलएस काॅलेज के स्नातक पार्ट-टू के छात्रों का सेंटर नहीं बदला जायेगा. छात्रों को पार्ट-टू की परीक्षा एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में देनी होगी. सेंटर बदलवाने को लेकर छात्रों का हुजूम शुक्रवार को विवि पहुंचा था, लेकिन विवि बंद होने के कारण किसी भी अधिकारी से छात्रों की मुलाकात नहीं हो सकी. इस पर छात्र प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय के आवास पर जाकर मुलाकात की. प्रॉक्टर ने बताया कि सेंटर बदलने के लिए कई सारी प्रक्रिया है, जो अब संभव नहीं है. हालांकि इस मामले में वीसी व प्रोवीसी से वार्ता की जायेगी.
छात्रों ने कहा, बिना कारण किया जायेगा परेशान : छात्रों ने अपना तर्क रखते हुए प्रॉक्टर से बताया कि अगर एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज में सेंटर रहता है, तो बिना कारण ही उन्हें परेशान किया जायेगा. एलएस कॉलेज का छात्र होने की वजह से परेशान किया जाता रहा है. ऐसे में वहां से सेंटर हटाते हुए कहीं और सेंटर रखा जाये, जिससे छात्र परीक्षा सही तरीके से दे सकें. छात्रों ने बताया कि अगर ऐसा नहीं होता है, तो जगन्नाथ मिश्र कॉलेज की तरह छात्रों को बिना किसी कारण के निष्कासित किया जायेगा.
पार्ट थ्री की परीक्षा में जगन्नाथ मिश्र कॉलेज केंद्र हो चुका है बवाल : एलएस काॅलेज स्नातक पार्ट-थर्ड की परीक्षा जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में है. एलएस कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया है कि कॉलेज की ओर से बिना किसी कारण के छात्रों को निष्कासित किया गया है. इसे लेकर बुधवार को छात्र परीक्षा का बहिष्कार भी कर चुके हैं. छात्रों ने काॅलेज में तोड़-फोड़ भी की थी. इतना ही नहीं, केवल पांच छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे. करीब 250 से अधिक छात्र कॉपी लेकर भाग गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement