21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरोल से हुई प्रभु यीशु की उपासना

मुजफ्फरपुर: क्रिसमस से पूर्व शुक्रवार को लोगों ने कैरोल सिंगिंग से प्रभु यीशु की उपासना की. इस मौके पर मझौलिया स्थित जीसस मैरी स्कूल में ईसाई समुदाय के काफी लोग जमा हुए. लोगों ने खुशी मनाओ गाओ रे, जन्मा यीशु राजा व दूत से ना स्वर्ग से उतर के मीठा भजन क्यूं गाती है… जैसे […]

मुजफ्फरपुर: क्रिसमस से पूर्व शुक्रवार को लोगों ने कैरोल सिंगिंग से प्रभु यीशु की उपासना की. इस मौके पर मझौलिया स्थित जीसस मैरी स्कूल में ईसाई समुदाय के काफी लोग जमा हुए. लोगों ने खुशी मनाओ गाओ रे, जन्मा यीशु राजा व दूत से ना स्वर्ग से उतर के मीठा भजन क्यूं गाती है… जैसे भजन सुना कर लोगों को मुग्ध कर दिया.
इसके बाद स्कूल परिसर स्थित बने गोशाला के समीप प्रार्थना सभा हुई. इसमें बड़ों के अलावा बच्चे भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में केक काट कर सभी को खिलाया गया. इस मौके पर बिशप कैजिटन, फादर मैथ्यू, फादर भास्कर, फादर अरविंद, फादर यीशु राज, फादर अल्बर्ट, फादर मरिया, मुकुटमणि, सुमन फ्लोरेंस, सात्वंना मणि, मौलिक मणि सहित अन्य लाेग मौजूद थे. मुकुटमणि ने कहा कि शनिवार की आधी रात चर्च में प्रार्थना सभा होगी. इसके प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव मनाया जायेगा.
सांता क्लाज की वेशभूषा में नजर आये बच्चे : किडजी प्ले स्कूल भगवानपुर शाखा में विंटर कार्निवाल मेला सह क्रिसमस मेला का आयोजन शुक्रवार किया गया. इस अवसर पर बच्चे संता क्लाज की वेशभूषा में नजर आते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मुख्य अतिथि बीआरए बिहार विवि के अंग्रेजी के प्रोफेसर डॉ बीएस राय ने कहा कि क्रिसमस शांति व सद्भावना का प्रतीक है. इसके बाद बच्चों को लेनिन चौक स्थित चर्च घुमाया गया, जहां पर बच्चाें को चर्च के फादर मैथ्यू ने क्रिसमस के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन ललितेश्वर प्रसाद सिंह सहित शिक्षिका ज्योति, अलका भारती मौजूद थे. वहीं किडजी मालीघाट में विंटर कार्निवाल एवं क्रिसमस मेले का आयोजन हुआ. इसमें बच्चें संता क्लाज बनकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इस मौके पर किड्जी मालीघाट के डायरेक्टर अभिषेक राज मौजूद थे. किड्जी ब्रह्मपुरा शाखा में भी क्रिसमस का सेलिब्रेशन धूमधाम से किया गया. इस मौक पर निदेशिका डॉ रागिनी रानी मौजूद थीं.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी क्रिसमस की झलक : मुजफ्फरपुर. कला एवं सांस्कृतिक संस्थान कलर्स एकेडमी की ओर से क्रिसमस विथ कलर्स का आयोजन किया गया. इसमें कलर्स एकेडमी की ओर से 100 से अधिक कलाकारों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों को दिल
जीत लिया. कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, गीटार बजाकर कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. मौके पर प्रबंध निदेशक पारितोष के, टिम प्रकाश कुमार, इ प्रवीण कुमार, अमित कुमार, सलीम अहमद, आशुतोष शरण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें