नहीं करा सके जीएसटी में निबंधन
Advertisement
3000 व्यवसायियों के कारोबार पर संकट
नहीं करा सके जीएसटी में निबंधन मुजफ्फरपुर : जिले के करीब तीन हजार कारोबारी एक अप्रैल के बाद कारोबार नहीं कर पायेंगे. इन लोगों ने जीएसटी की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त होने के बाद भी निबंधन नहीं लिया है. सेल टैक्स ऑफिस में निबंधन के लिए बनाये गये काउंटर अंतिम दिन खाली रहे. कारोबारियों […]
मुजफ्फरपुर : जिले के करीब तीन हजार कारोबारी एक अप्रैल के बाद कारोबार नहीं कर पायेंगे. इन लोगों ने जीएसटी की अंतिम तिथि गुरुवार को समाप्त होने के बाद भी निबंधन नहीं लिया है. सेल टैक्स ऑफिस में निबंधन के लिए बनाये गये काउंटर अंतिम दिन खाली रहे. कारोबारियों ने जीएसटी नंबर लेने में उदासीनता दिखायी. विभाग के पूर्वी व पश्चिमी अंचल में बने निबंधन के चार काउंटर पर बैठे कर्मी दिन भर कारोबारियों का इंतजार करते रहे. कुछ कारोबारी आये भी पूरे कागजात नहीं होने के कारण उन्हें वापस होना पड़ा. जानकारी हो कि जिले में साढ़ आठ हजार कारोबारी वैट के तहत निबंधित थे.
लेकिन उनमें से करीब तीन हजार कारोबारियों ने जीएसटी में अपना निबंधन नहीं कराया.
विभाग के पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छे लाल प्रसाद ने कहा कि जिन लोगों ने अपना निबंधन नहीं कराया है. उन्हें एक अप्रैल को जीएसटी लागू होने के बाद कारोबार की अनुमति नहीं मिलेगी. जो लोग जीएसटी का नया निबंधन लेना चाहेंगे, उन्हें पेनाल्टी सहित टैक्स का भुगतान करना होगा. वैट के तहत पहले दे चके टैक्स का भी सामजंस्य नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement