25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीड माइक्रो फाइनेंस कंपनी पर दर्ज होगी एफआइआर

मुजफ्फरपुर: लाइवली हुड के नाम पर लोन देकर गरीबों से ऊंचे दर पर ब्याज वसूल रही नीड माइक्रो फाइनेंस कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इस संबंध में एसएसपी सौरभ कुमार ने मोतीपुर थाने को आदेश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने 20 मई के अंक में लाइवली हुड के नाम पर कंगाल […]

मुजफ्फरपुर: लाइवली हुड के नाम पर लोन देकर गरीबों से ऊंचे दर पर ब्याज वसूल रही नीड माइक्रो फाइनेंस कंपनी पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इस संबंध में एसएसपी सौरभ कुमार ने मोतीपुर थाने को आदेश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने 20 मई के अंक में लाइवली हुड के नाम पर कंगाल हो रहे गरीब शीर्षक से खबर छापी थी. इसमें महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के बीच लोन बांट रही लखनऊ की नीड कंपनी के असलियत का खुलासा किया गया था.

इधर, खबर छपने के बाद गुरुवार को महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप की दर्जनों महिलाओं ने डीएम व एसएसपी के जनता दरबार में पहुंच कर कंपनी पर ठगी करने की शिकायत दर्ज करायी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने मोतीपुर थाने में एफआइआर दर्ज करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिये हैं.

महिलाओं ने की शिकायत
सेल्फ हेल्फ ग्रुप की महिलाओं ने एसएसपी को आवेदन देकर बताया कि लोन का झांसा देकर उनसे अग्रिम राशि के रूप में 1250 रुपये लिया गया. फिर कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद दस हजार रुपये दिये गये. बाद में विवाद बढ़ने पर लोन के साथ फिल्टर लेना आवश्यक कर दिया गया.

फिल्टर बाजार मूल्य के दोगुनी कीमत पर दिया जा रहा है. फूला देवी, जानकी देवी, रिंकी देवी, सजदा खातून नजमा, नुरैशा खातून, रुखसाना, जरिना खातून, हसिमा खातून सहित दर्जनों महिलाओं ने कहा कि अनपढ़ व गरीब होने के कारण उन्हें अंधेरे में रख कर लोन देते समय सौ रुपये के सादा स्टांप पेपर पर निशान व जमीन का कागजात लिया गया.

धमकी व मारपीट
महिलाओं ने बताया कि अधिक ब्याज दर होने से लोन की किस्त समय पर नहीं लौटाने पर बदमाशों को घर पर भेज कर धमकी व मारपीट की जाती है. कंपनी के पूर्व प्रतिनिधि पुनीत कुमार, संजय कुमार सिंह, महेश कुमार, बबलू गिरी, सिद्धेश्वर प्रसाद, सुधीर कुमार गुप्ता राजीव कुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि जब नीड के डायरेक्टर को बताया कि लोन देने केतरीके ठीक नहीं हैं तो उन्हें धोखेबाज कह कर कंपनी से निकाल दिया गया. यहीं नहीं, हमें धमकी भी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें