24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों के हाथ में बांस देख छात्र उग्र

दिन भर हंगामा . छात्राओं के साथ छेड़खानी, शिक्षक के साथ गाली-गलौज बीआरए बिहार विवि का कैंपस बुधवार को पूरे दिन अखाड़े में तब्दील रहा. शिक्षा के मंदिर में छात्राओं के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया गया. शिक्षक को पीटने से लेकर उनके साथ गाली-गलौज तक की गयी. पूरी घटना के दौरान पुलिस […]

दिन भर हंगामा . छात्राओं के साथ छेड़खानी, शिक्षक के साथ गाली-गलौज

बीआरए बिहार विवि का कैंपस बुधवार को पूरे दिन अखाड़े में तब्दील रहा.
शिक्षा के मंदिर में छात्राओं के साथ छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया गया. शिक्षक को पीटने से लेकर उनके साथ गाली-गलौज तक की गयी. पूरी घटना के दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. उनके सामने उपद्रवी छात्र हंगामा-तोड़फोड़ करते रहे़ इन घटनाओं के बाद विवि प्रशासन की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गये हैं.
मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में बुधवार को बीएड में फेल छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय के साथ भी धक्का-मुक्की की. इसके बाद पीजी हॉस्टल के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे बीएड छात्रों को पीट दिया. इस दौरान प्रदर्शन कर रही एक छात्रा के सिर पर हल्की चोट आयी. एक अन्य छात्र के हाथों में चोट आयी. स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि हॉस्टल के छात्रों ने विवि प्रशासन के सामने ही बेल्ट निकालकर बीएड छात्रओं को पीटना चाहा,
लेकिन इस बीच बीएड छात्रों के उग्र तेवर देख हॉस्टल के छात्र वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद प्रॉक्टर को किसी तरह विविकर्मियों ने भीड़‍ से निकालते हुए कंट्रोलर के चेंबर में पहुंचाया. सूचना मिलने पर विवि थाना सहित बेला व काजीमोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वह भी मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही. छात्रों ने कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो विवि खुलते उग्र आंदोलन होगा.
हॉस्टल के छात्रों ने बिगाड़ा मामला. बीएड छात्र चेंबर में प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय से बातचीत कर रहे थे. इस बीच वहां पहले से मौजूद कुछ पीजी हॉस्टल के छात्रों ने बीएड छात्रों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. इस पर मामला बिगड़ गया. बीएड छात्र प्रॉक्टर के सामने ही नारेबाजी करते हुए पुर्नमूल्यांकन की मांग करने लगे. इस पर प्रॉक्टर ने वहां से निकालना चाहा तो छात्र उन्हें रोकने लगे. इसी बीच हॉस्टल के कुछ छात्रों ने हाथापाई शुरू कर दी. इस पर बीएड छात्राओं ने आगे आकर हॉस्टल के छात्रों को वहां से भगा दिया. विविकर्मियों से उग्र छात्रों को प्रशासनिक भवन से निकालने की जद्दोजहद की. इस दौरान कर्मियों से भी उनकी तू-तू, मैं-मैं हो गयी. इस पर बीएड छात्राएं प्रदर्शन करते हुए प्रॉॅक्टर के खिलाफ नारेबाजी करने लगीं. इसके बाद विविकर्मी शांत हो गये.
नाराज बीएड छात्रों ने विवि में की तोड़फोड़, प्रॉक्टर के साथ भी हुई धक्का-मुक्की
विवि परिसर में बीएड छात्र-छात्राओं से बात करते प्रॉक्टर व रजिस्ट्रार. डंडा लेकर बीएड छात्रों के साथ हॉस्टल के छात्रों ने की मारपीट.
विवि थाना के बाहर प्रॉक्टर के साथ छात्रों ने की धक्का-मुक्की. एलएस कॉलेज गेट पर सड़क जाम करतीं छात्राएं.
पैसे लेकर कुछ कॉलेजों को दिया बेहतर रिजल्ट
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि बीएड का रिजल्ट को लेकर विवि ने बड़ा खेल खेला है. विवि में पैसे लेकर रिजल्ट निकाला गया है. जिन्होंने पैसे दिया हैं, उन कॉलेजों का रिजल्ट बेहतर रहा है. जिन छात्रों ने पैसे नहीं दिये, उन्हें फेल किया गया है. बताया, एक तो कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. इसकी वजह से पढ़ाई नहीं हो पाती है. ऊपर से पेपर अच्छा हुआ, तो हम लोगों को फेल कर दिया गया.
एलएस कॉलेज गेट के सामने किया जाम
विवि प्रशासन की ओर से कोई रिस्पांस न मिलने से नाराज बीएड छात्रों ने एलएस कॉलेज मेन गेट के सामने जाम लगा दिया. इस वजह से छाता चौक व कलमबाग चौक को जोड़ने वाली रोड पर लंबा जाम लग गया. बीएड छात्राओं ने बताया कि हॉस्टल के छात्रों ने विवि प्रशासन के सामने मारपीट की. विवि अधिकारियों ने उन्हें दुबारा विवि में बुलाया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर उन्हें बचाया गया. साथ ही कॉपी जांच करने में भी विवि की ओर से खेल खेला गया है.
प्रॉक्टर से बातचीत असफल
बीएड छात्रों के साथ प्रॉक्टर डाॅ सतीश कुमार राय ने कई बार बात करनी चाही. छात्रों की मांग थी कि कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन होना चाहिए. साथ ही दोषी हॉस्टल के छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. लेकिन इस पर विवि प्रशासन तैयार नहीं था. नाराज छात्रों ने प्राॅक्टर को विवि थाना के सामने रोकना चाहा, लेकिन वे नहीं रुके. इससे बीएड छात्रों की नाराजगी और बढ़ गयी.
बीएड का टोटल रिजल्ट 49.3 प्रतिशत रहा है. केवल नौ प्रतिशत छात्र ही फेल हुए हैं. अन्य छात्र प्रमोटेड हैं. छात्रों का आरोप है कि मूल्यांकन सही नहीं हुआ है. इस मामले परीक्षा बोर्ड में रखा जायेगा. सात जनवरी को छात्र इसको लेकर ज्ञापन भी देंगे. विवि उनकी पूरी मांगों पर विचार करेगा.
डॉ‍ सतीश कुमार राय, प्रॉक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें