19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन व चंदन भगत पर 50-50 हजार इनाम

मुजफ्फरपुर : पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पुलिस डायरी में फरार पवन व चंदन भगत पर इनाम जारी करने का प्रस्ताव एसएसपी विवेक कुमार ने मुख्यालय को भेजा है. मुख्यालय की मुहर लगते ही दोनों पर पचास-पचास के इनाम की घोषणा कर दी जायेगी. कई मामलों में है मोस्ट वांटेड : ब्रह्मपुरा […]

मुजफ्फरपुर : पिछले एक दशक से भी अधिक समय से पुलिस डायरी में फरार पवन व चंदन भगत पर इनाम जारी करने का प्रस्ताव एसएसपी विवेक कुमार ने मुख्यालय को भेजा है. मुख्यालय की मुहर लगते ही दोनों पर पचास-पचास के इनाम की घोषणा कर दी जायेगी.

कई मामलों में है मोस्ट वांटेड : ब्रह्मपुरा के झिंटकहिया निवासी पवन भगत व उसके भाई चंदन भगत की गिरफ्तारी के लिए पचास-पचास हजार के इनाम के घोषणा का प्रस्ताव एसएसपी विवेक कुमार ने मुख्यालय को भेजी है. इन दोनों शातिर अपराधी पर कबाड़ी
हत्याकांड,सत्यनारायण अपहरण कांड से लेकर,हत्या,अपहरण,रंगदारी जैसे कई संगीन मामलों में पुलिस उसकी तलाश एक दशक से भी लंबे समय से कर रही है. पवन व चंदन भगत के लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया है.
सत्यनारायण अपहरणकांड के बाद आया था सुर्खियों में : वैसे तो पवन व चंदन को मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण से लेकर कई जिलों की पुलिस एक लंबे अरसे से तलाश कर रही है
. रंगदारी देने से इनकार करने पर पवन भगत ने चांदनी चौक पर एक कबाड़ व्यवसायी के मुंशी की हत्या कर दी थी. दो वर्ष पूर्व 2014 की 21 सितंबर को पवन भगत गिरोह ने उनका अपहरण कर लिया था. पहली जनवरी 2015 को उन्हें मोतीपुर के आसपास मुक्त किया गया था.
उक्त मामले में पवन भगत,चंदन भगत व उसके गिरोह के अन्य अपराधियों को चिन्हित किया गया था. इसके बाद रंगदारी व मुंशी आकाश हत्याकांड में आरोपित इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लाख प्रयास करने के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें