मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के बीलिस के छात्रों का बिजली व पानी को लेकर गुस्सा फूट पड़ा. पूर्व में शिकायत के बावजूद कक्षा में बिजली की व्यवस्था नहीं होने पर नाराज छात्रों ने सेंट्रल लाइब्रेरी के अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जतायी. यहीं नहीं गुस्साये छात्रों ने कक्षा के बाहर ताला भी जड़ दिया. बाद में सभी छात्र इसकी शिकायत लेकर प्रति कुलपति के पास पहुंचे. उन्होंने जल्द ही उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे बीलिस के छात्र कक्षा करने पहुंचे. इस दौरान मौसम काफी खराब था. कक्षा में बिजली की व्यवस्था नहीं होने के कारण अंधेरा था. इससे गुस्साये छात्रों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
मौके पर मौजूद शिक्षिका ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने. मौके पर मौजूद छात्र चंदन, राघवेंद्र, हेमंत सहित अन्य छात्र-छात्रओं ने बताया कि कक्षा में न तो बिजली की व्यवस्था है न ही पीने के पानी का. इसको लेकर लाइब्रेरी के अध्यक्ष से कई बार शिकायत की जा चुकी है. यहां तक कि जब वे कुछ दिनों के लिए प्रभारी कुलपति बने थे, उस समय भी उनसे शिकायत की गयी थी.
इसके बावजूद उनकी मांग पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि यदि प्रतिकुलपति के आश्वासन के बावजूद उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे कक्षा का बहिष्कार करना जारी रखेंगे.