मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री शहर विकास योजना के अध्यक्ष सह जिला के प्रभारी मंत्री नंदकिशोर यादव ने योजना के लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला संचालन समिति की बैठक में यह निर्देश दिया.
मंत्री ने अधिकारियों को पिछले वित्तीय वर्ष की योजनाएं पूरी नहीं होने पर पूछा कि योजना के आवंटन होने व प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद लापरवाही क्यों बरती जा रही है.
दरअसल, बैठक में अधिकांश विधायकों की शिकायत थी कि योजना के पूर्ण कराने पर शिथिलता बरती जा रही है, वहीं गुणवत्ता पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है.
विधायकों का कहना था कि अभियंता कार्यस्थल पर मौजूद नहीं रहते हैं. संवेदक पैसा नहीं मिलने पर काम बीच में छोड़ कर चले जाते हैं. इस पर उपस्थित अभियंताओं को कार्य पर निगरानी रखते हुए रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया. बैठक में नगर विधायक सुरेश शर्मा, औराई विधायक रामसूरत राय, बरुराज विधायक ब्रज किशोर सिंह, कांटी विधायक अजित कुमार सहित कई विधायक
प्रतिनिधि के साथ सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.
दो करोड़ की योजना पर मुहर
प्रभारी मंत्री ने नये वित्तीय वर्ष के लिए सीएम योजना के तहत प्रत्येक विधायक का फंड एक करोड़ से बढ़ा कर दो करोड़ करने की बात बताते हुए कहा कि इसमें तीस प्रतिशत राशि अनुसूचित जाति के विकास के लिए आवंटित है. विधायकों को विकास योजनाओं का चयन कर 30 मई तक कार्यपालक अभियंताओं के माध्यम से सूची जमा करने को कहा गया. मुख्यमंत्री सेतु योजना में बनाये जा रहे सेतु पहुंच पथ में गड़बड़ी की शिकायत पर मंत्री ने 30 जून तक पहुंच पथ निर्माण की रिपोर्ट कार्यपालक अभियंता को डीएम को देने का निर्देश दिया.