मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी छात्र रोहित राज ने मंगलवार की शाम पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. उसने सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित अपने दोस्त के किराये के मकान में आत्महत्या की है. घटना के समय उसका दोस्त कोचिंग को गया था. शाम […]
मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी जिला के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के अथरी गांव निवासी छात्र रोहित राज ने मंगलवार की शाम पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. उसने सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक स्थित अपने दोस्त के किराये के मकान में आत्महत्या की है. घटना के समय उसका दोस्त कोचिंग को गया था.
शाम को जब वह कोचिंग से लटका तो रूम अंदर से बंद था. खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था. इसकी सूचना उक्त छात्र ने अपने मकान मालिक को दी. छात्र की आत्महत्या की खबर मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस रोहित का मोबाइल और कमरे से उसका बैग भी जब्त कर लिया है. उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी अनुसार सीतामढ़ी जिला के अथरी निवासी रोहित राज पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था. सोमवार को वह शहर के भगवानपुर स्थित अपने दोस्त के किराये के कमरे पर आया था. मंगलवार की दोपहर उसका दोस्त कोचिंग के लिए गया था. देर शाम कोचिंग से वापस लौटा तो कमरा अंदर से बंद पाया. काफी देर तक नॉक करने के बाद भी नहीं खोला तो वह खिड़की से झांक कर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था.
पटना में परीक्षा की तैयारी करता था
सोमवार की शाम दोस्त से मिलने शहर पहुंचा था
मंगलवार की दोपहर उसका दोस्त कोचिंग को गया था
शाम को वापस लौटा तो वह पंखे से लटका मिला
पुलिस मौके से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है. कॉल डिटेल की जांच की जा रही है. प्रेम प्रसंग समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रहीं है.
सदर थानाध्यक्ष, मंजू सिंह