22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण की शिकायत करने गया युवक गायब

मुजफ्फरपुर : नगर थाने पर अपने ही ग्रामीणों पर अपहरण की कोशिश करने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे युवक के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. युवक के थाने से घर नहीं पहुंचने पर अनहोनी की आशंका से आशंकित उसके परिजन थाने पहुंच इस मामले की शिकायत दर्ज करायी है. रात 10 बजे […]

मुजफ्फरपुर : नगर थाने पर अपने ही ग्रामीणों पर अपहरण की कोशिश करने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे युवक के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. युवक के थाने से घर नहीं पहुंचने पर अनहोनी की आशंका से आशंकित उसके परिजन थाने पहुंच इस मामले की शिकायत दर्ज करायी है.

रात 10 बजे गया था थाने :
न्यायालय में चल रहे मुकदमे की सुनवाई के लिए गुरुवार को कोर्ट परिसर पहुंचे हथौड़ी खानपुर का मुमताज रात के करीब दस बजे नगर थाना पहुंचा. पुलिस को दिये लिखित आवेदन में मुमताज ने कहा था कि गुरुवार की शाम चार बजे वह निबंधन कार्यालय से समाहरणालय की ओर आ रहा था. इसी बीच स्कॉर्पियो सवार उसके ग्रामीणों फूलबाबू, मो. गुलाब, चमेली देवी, मो. मंजर, तनवीर, मो. इबरुल व मो. मेराज ने उसके अपहरण की कोशिश की. उसके चिल्लाने पर समाहरणालय में उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचाया. मुमताज व गुलाब के बीच पूर्व से विवाद है. कोर्ट में इसकी सुनवाई भी चल रही है.
भय से रात भर रहा थाने में था :
गुरुवार को थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों को चिंता हुई. सोमवार की शाम स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि के साथ नगर थाने पहुंच उसके अपहरण की आशंका जताते हुए लिखित शिकायत की. पुलिस को बताय कि गुरुवार को थाने में शिकायती आवेदन देने के बाद मुमताज देर रात होने की वजह से यहीं रुक गया था. शुक्रवार की सुबह दस बजे वह फोन पर थाने से घर के लिए निकालने की बात कही थी.
लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने उपरोक्त लोगों पर ही उसके अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
15 दिसंबर को कलेक्ट्रेट से अगवा करने की हुई थी कोशिश
पीड़ित मुमताज देर रात नगर थाने पहुंच की थी लिखित शिकायत
आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर लगाया था आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें