मुजफ्फरपुर: जलजमाव से गुस्साये व्यवसायियों व मोहल्ले वालों ने मंगलवार को करीब दो घंटे तक इस्लामपुर रोड को को बंद कर दिया. पिछले पांच दिनों से इस्लामपुर रोड व धर्मशाला चौक पर घुटना भर गंदा पानी लगा हुआ है. नारकीय स्थिति से तंग आ कर मोहल्ले के लोग सुबह से ही सड़क पर उतर आये. लोगों ने इस्लामपुर रोड को बांस बल्ला लगा कर दोनों तरफ से बंद कर दिया.
टायर जला कर लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. गंदगी पर गुस्साये लोगों ने नगर आयुक्त के विरुद्ध नारे लगाये. प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता सूरज किशोर, दीपक कुमार, शकील अहमद, नीरज कुमार सहित दर्जनों व्यवसायियों ने बताया कि जलजमाव के कारण लोगों की जिंदगी नरक हो गयी है. बिन बरसात नाला उफना कर सड़क पर बहते रहता है. हाल के दिनों में बारिश के बाद स्थिति और खराब हो गयी है.
निगम का करेंगे घेराव
समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. लोगों ने कहा कि टैक्स देने के बाद भी निगम की सुविधाओं से मोहल्ला वंचित है. रोज लोग गिर कर घायल हो रहे हैं. स्कूली बच्चों व वृद्ध लोगों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. निगम प्रशासन को आवेदन देकर मोहल्ले वाले थक चुके हैं. जलजमाव के कारण व्यवसाय ठप हो रहा है. आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी कि मोहल्ले से पानी निकासी की अविलंब व्यवस्था नहीं की गयी तो लोग नगर निगम कार्यालय का घेराव करेंगे.