मुजफ्फरपुर: मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश के संकेत दिये हैं. उत्तर बिहार इसकी प्रबल संभावना बन रही है. 22 फरवरी से पुरवा हवा चलेगी. 23 फरवरी से बारिश हो सकती है. बारिश की सबसे अधिक संभावना तराई क्षेत्रों में बन रही है.
राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया, पुरवा हवा चलने के साथ ही आसमान में घने बादल आ सकते हैं. हालांकि, 22 फरवरी से पूर्व भी आसमान में बादल छाये रहेंगे. 22 फरवरी तक पछिया हवा चलेगी. गति दो से 12 किमी प्रति घंटे होगी.
सापेक्ष आद्र्रता सुबह में 62 से 75 व दोपहर में 28 से 38 प्रतिशत रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 से 12 व अधिकतम 22 से 25 डिग्री के बीच रहेगा. मंगलवार को अधिकतम तापमान 21.2 व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. तापमान बढ़ने की संभावना बन रही है.