मुजफ्फरपुर: गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की रैली व लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीआइजी कार्यालय में एडीजी (सीआइडी) एके उपाध्याय व एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एसके भारद्वाज बैठक करेंगे.
बैठक के दौरान तिरहुत रेंज के चारों जिलों के एसएसपी व एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे. बताया जाता है कि बैठक के दौरान नमो की रैली में सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की जायेगी. रैली के दौरान किस प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था हो, कितने पुलिस कर्मी की तैनाती होगी, किस-किस जिले से पुलिस बल को रैली में लगाया जायेगा, इन सारे मामलों पर चर्चा कर सुरक्षा व्यवस्था की रूपरेखा बनाया जायेगा.
बताया जाता है कि मंच की सुरक्षा गुजरात पुलिस के हवाले रहेगी. वहीं मंच के आसपास सहित पूरे मैदान के चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती रहेगी. भीड़ के बीच में भी महिला व पुरुष पुलिस कर्मी की सादे लिबास में तैनाती भी की जायेगी.
बताया जाता है कि दोनों एडीजी देर शाम को पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. इधर, एडीजी के आगमन को देखते हुए डीआइजी अमृत राज ने एसएसपी सौरभ कुमार, एएसपी पूर्वी राकेश कुमार, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार व डीएसपी सरैया संजय कुमार के साथ बैठक की. बैठक के दौरान जिले में लंबित मामलों, वारंट व कुर्की का निष्पादन सहित कई मसलों पर चर्चा की गयी. केस निष्पादन से संबंधित जानकारी सभी डीएसपी को उपलब्ध कराने को कहा गया. वहीं नक्सल मामलों में दर्ज प्राथमिकी की समीक्षा करते हुए थानों से सूची मांगी गयी है. दो दिन पूर्व ही डीआइजी ने साहेबगंज थाना पहुंच कर नक्सल संबंधित दर्ज मामलों की समीक्षा की थी.