विवि शिक्षकों की लापरवाही के कारण पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र महज एक दो नंबरों से फेल हो गये थे. इसमें विवि के शिक्षकों की रेगुलेशन की जानकारी नहीं थी. यही वजह है कि कई विभागों ने पुराने रेगुलेशन के आधार पर कॉपियों की जांच कर दी थी. साथ ही आंतरिक मूल्यांकन तक में भी फेल कर दिया गया था.
इसकी वजह से छात्रों ने विवि में लगातार आंदोलन किया था. इस पर विवि ने पांच नंबर ग्रेस मार्क के लिए राजभवन से सुझाव मांगा था. इस पर राजभवन ने रेगुलेशन की बात कहकर ग्रेस मार्क देने से मना कर दिया था. इसके बाद से स्पेशल परीक्षा की मांग हो रही थी. लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका था.
इस बीच विवि ने यह फैसला लिया कि छात्रों का सत्र रेगुलर हो जाएं. ऐसे में कैजुवल एडमिशन लिया जाए. कैजुवल एडमिशन होने के बाद पीजी 2014-16 के छात्र 2015-17 के छात्रों के साथ फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा में शरीक होंगे. प्रॉक्टर डॉ सतीश कुमार राय ने बताया कि छात्र रेगुलर हो जाएं, इसलिए रेगुलेशन के आधार पर कैजुवल एडमिशन लिया जायेगा.