24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय: छात्रों के बीच चाकूबाजी

मुजफ्फरपुर : छेड़खानी के विवाद को लेकर सोमवार की सुबह केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर के गेट पर दसवीं व 12वीं के छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई. इसमें दोनों कक्षाओं के एक-एक छात्र जख्मी हो गये. दसवीं के छात्र के पीठ में चाकू लगी है, तो 12वीं के छात्र के सिर व गले पर गंभीर चोट आयी […]

मुजफ्फरपुर : छेड़खानी के विवाद को लेकर सोमवार की सुबह केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर के गेट पर दसवीं व 12वीं के छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई. इसमें दोनों कक्षाओं के एक-एक छात्र जख्मी हो गये. दसवीं के छात्र के पीठ में चाकू लगी है, तो 12वीं के छात्र के सिर व गले पर गंभीर चोट आयी है. दसवीं के जख्मी छात्र को उसके बड़े भाई ने इलाज के लिए जूरन छपरा स्थित एक निजी क्लिनिक में भरती कराया है. उसके पीठ में पांच टांके लगाये गये हैं. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी 12वीं के छात्र को स्कूल प्रशासन इलाज के लिए अघोरिया बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक ले गया. वहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने के कारण उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. छात्रों का दोनों गुट झपहां सीआरपीएफ कैंप का है. ये सभी छात्र बस से स्कूल आते-जाते हैं.

घटना की सूचना पर काजीमोहम्मदपुर पुलिस के दारोगा राम विजय सिंह पुलिस बल के साथ सेंट्रल स्कूल पहुंचे. सुरक्षा की दुष्टि से स्कूल में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनाती कर दी गयी. इसके बाद माहौल शांत हो गया. इधर घटना के बाबत दसवीं के जख्मी छात्र के परिजनों ने काजीमोहम्मदपुर थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें 12वीं के दो छात्रों को आरोपित किया है, जबकि एसकेएमसीएच में इलाजरत 12वीं के छात्र के परिजनों ने देर शाम तक थाने में शिकायत नहीं की है.

जानकारी अनुसार, झपहां सीआरपीएफ कैंप से आधा दर्जन छात्र बस से केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर आते हैं. स्कूल में पिछले एक सप्ताह से परीक्षा चल रही है. सोमवार की सुबह झपहां सीआरपीएफ कैंप के छात्र स्कूल आये थे. दसवीं के एक छात्र की बहन से 12वीं का एक छात्र छेड़खानी करता है. इसी बात को लेकर आरोपित छात्र के दोस्त से उसकी बहस हो गयी. इसके बाद दोनों छात्रों ने दसवीं व 12वीं के अपने-अपने आधा दर्जन से अधिक क्लासमेट को स्कूल गेट पर बुला लिया. बहस के बाद उनके बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान 12वीं के एक छात्र ने अपनी जेब से चाकू निकाल दसवीं के छात्र जो छात्रा का भाई है, उसकी पीठ में मार दी. इससे आक्रोशित जख्मी छात्र के बड़े भाई ने जो 11वीं में पढ़ता है, पास की एक दुकान से डंडा लेकर हमलावर 12वीं के छात्र की जमकर पिटाई कर दी.
मारपीट शुरू होते ही मची अफरा-तफरी : सुबह करीब साढ़े नौ बजे ही सेंट्रल स्कूल गेट पर दसवीं व 12वीं के करीब दो दर्जन छात्र जुट गये थे. दोनों क्लास के छात्रों के बीच करीब 15 मिनट तक जम कर बहस हुई. इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया और तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट शुरू होते ही स्कूल के अंदर और बाहर छात्रों व उनके परिजनों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. गार्ड ने मेन गेट को बंद कर दिया. इससे गेट के बाहर खड़े छात्र व उनके परिजन बेचैन हो गये. उनके शोर मचाने पर गार्ड ने गेट ने गेट को खोला जिसके बाद बाहर खड़े छात्र व परिजन स्कूल के अंदर पहुंच गये.
नगर डीएसपी ने जख्मी दोनों छात्रों व परिजनों से की पूछताछ : सेंट्रल स्कूल गेट पर चाकूबाजी की सूचना मिलने के बाद नगर डीएसपी आशीष आनंद बारी-बारी से दसवीं व 12वीं के छात्र का बयान दर्ज किया. उन्होंने इस विवाद को लेकर दोनों छात्रों के परिजनों को जम कर फटकार लगायी. उन्हें अपने बच्चों के गतिविधियों पर ध्यान रखने की हिदायत भी दी. नगर डीएसपी ने सबसे पहले सदर अस्पताल पहुंच जख्मी 12वीं के छात्र से बातचीत की, उसके बाद काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंच दसवीं के छात्र से पूछताछ की.
पुलिस ने की सीसीटीवी फुटेज की जांच : सेंट्रल स्कूल में चाकूबाजी की घटना की सूचना पर पहुंचे काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा राम विजय सिंह ने स्कूल कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जांच में सुबह 9:52 बजे सेंट्रल स्कूल गेट के बाहर छात्रों के दो गुटों में मारपीट होते दिखायी दिया. स्कूल गेट से बाहर मारपीट होने के कारण छात्रों की पहचान नहीं हो पायी है. घटना के बाबत स्कूल के प्रभारी प्राचार्य एलके सिंह ने काजीमोहम्मदपुर पुलिस से लिखित शिकायत की है.
शुक्रवार से दोनों के बीच थी तनातनी
एक छात्र ने बताया कि दोनों गुटों के बीच पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा था. झपहां से आनेवाले छात्रों का एक ग्रुप जो दसवीं का है, उनमें से एक छात्र की बहन के साथ 12वीं के एक छात्र ने छेड़खानी की थी. शुक्रवार को झपहां से स्कूल जाने के क्रम में दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. इसे बस में सलटा लिया गया था. इसके बाद जिस छात्र की बहन के साथ छेड़खानी हुई थी, उसके परिजन ने सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी से शिकायत की थी. इसके बाद आरोपित 12वीं के छात्र ने माफी मांग ली थी. लेकिन दोनों के बीच विवाद सुलग रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें