मुजफ्फरपुर : परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि समान काम का समान वेतन की लड़ाई लड़ने में नियोजित शिक्षक खुद सक्षम है, उन्हें पेंशनभोगी शिक्षकों के सहारे की जरूरत नहीं है. कहा कि कुछ बुजुर्ग शिक्षक नेता आंदोलन के नाम पर नियोजित शिक्षकों को गुमराह कर रहे हैं.
उनसे सतर्क रहने की जरूरत है. ब्रजवासी ने कहा कि आज नियोजित शिक्षकों के लिए आंदोलन का दिखावा करने वाले शिक्षक नेता कभी अपने साथ रजिस्टर पर हाजिरी नहीं बनाने देते थे. अब उन्हें नियोजित शिक्षकों के लिए समान वेतन की याद कैसे आ गई. यहां तक कि 27 जुलाई को निदेशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र लिखकर बताया कि शिक्षामित्रों को अधिक वेतन दिया जा रहा है. ब्रजवासी ने नियोजित शिक्षकों से सतर्क रहने का आह्वान किया.