छौड़ादानो : बिहार की आत्मा गांव में बस्ती है. हम गांव के विकास में यकिन रखते है. उक्त बातें स्थानीय विधायक डॉ शमीम अहमद ने गुरुवार को छौड़ादानो-मोतिहारी रोड में बेला गांव के पास एक शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं.
Advertisement
गांव में बसती है बिहार की आत्मा : शमीम
छौड़ादानो : बिहार की आत्मा गांव में बस्ती है. हम गांव के विकास में यकिन रखते है. उक्त बातें स्थानीय विधायक डॉ शमीम अहमद ने गुरुवार को छौड़ादानो-मोतिहारी रोड में बेला गांव के पास एक शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चमही गांव से होते हुये जोड़ियारा पकड़िया […]
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चमही गांव से होते हुये जोड़ियारा पकड़िया गांव तक बनने वाली सड़क के शिलान्यास के बाद विधायक श्री अहमद ने कहा कि गांव के विकास के बिना राज्य समृद्ध नहीं हो सकता है. हमारी सरकार सात निश्चय कार्यक्रम के तहत राज्य के सर्वागिण विकास में लगी है. जिससें सड़क, नाला, पेयजल, कौशल विकास, बिजली जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाकर लोगों को लाभ दिया जा रहा है. यहां बता दे कि ग्रामिण कार्य विभाग रक्सौल के द्वारा एक करोड़ 56 लाख की लागत से 1998 मीटर लंबाई वाले इस सड़क का निर्माण मोतिहारी के सुजीत बिल्डर के द्वारा कराया जा रहा है.
संवेदक ने इस दौरान बताया कि सड़क का निर्माण एक साल के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामएकबाल यादव, मुखिया सुभाष यादव, मुखियापति जितेन्द्र सिंह, मुखिया जिक्रउल्लाह हुसैन, मुखियापति अमानुल्लाह अंसारी, हारूण रसीद, पंस सुरेश यादव, जग्रनाथ चंपारणी, अखलाक अहमद, नेयाज अहमद, ओमप्रकाश मिश्र, रामाज्ञा राय, संतोष पटेल, सीताराम यादव सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement