दुर्घटना. कुढ़नी में पिकअप को ठोकर मार भागा ट्रक चालक
Advertisement
बंदरा, कुढ़नी व सकरा में सड़क हादसे, चार जख्मी
दुर्घटना. कुढ़नी में पिकअप को ठोकर मार भागा ट्रक चालक तीन अलग-अलग सड़क हादसों में बुधवार की रात एवं गुरुवार को चार लोग जख्मी हो गये. इनमें एक पिकअप चालक व तीन राहगीर शामिल हैं. कुढ़नी : एनएच 77 पर फकुली ओपी के रजला मलंग चौक के समीप आशा बाबा स्थान के सामने गुरुवार की […]
तीन अलग-अलग सड़क हादसों में बुधवार की रात एवं गुरुवार को चार लोग जख्मी हो गये. इनमें एक पिकअप चालक व तीन राहगीर शामिल हैं.
कुढ़नी : एनएच 77 पर फकुली ओपी के रजला मलंग चौक के समीप आशा बाबा स्थान के सामने गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वैन में पीछे से ठोकर मार दी. टक्कर की वजह से पिकअप डिवाइडर को तोड़ती पलट गयी. इसमें पिकअप का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय मदन झा ने उसे पीएचसी में भरती कराया. वहां से उसे एसकेएमसीएच भेज दिया गया. चालक की पहचान नालंदा जिले के परमजीत कुमार (25) के रुप में की गयी. पिकअप पर सामान लादकर परमजीत मुजफ्फरपुर जा रहा था. उसी दिशा में जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में पीछे से ठोकर मार दी और भाग निकला. सूचना पर पहुंचे प्रभारी ओपी अध्यक्ष बीडी पासवान ने पिकअप को जब्त कर लिया.
कुहासे की वजह से ट्रक पलटा. बंदरा. फोरलेन कारीचक से पिलखी पुल को जोड़ने वाली मार्ग में बड़गांव बांध पर बुधवार की रात कुहासे के कारण ट्रक पलट गया. हालांकि चालक बाल-बाल गया. दरभंगा रोड से बालू अनलोड कर ट्रक वापस पटना जा रहा था. पटना जिले के मनेर निवासी चालक घनटुन प्रसाद ने बताया कि यह ट्रक मनेर के ही ऋषिदेव कुमार का है. घनटुन ने बताया कि दरभंगा से बुधवार की रात बालू अनलोड कर वह लौट रहा था. बड़गांव बांध पर घने कुहासे के कारण सड़क दिखाई नहीं दे रहा था. इसी वजह से यह हादसा हुआ.
दुर्घटनाओं में तीन जख्मी. सकरा. पिपरी, फरीदपुर सकरा व सुजावलपुर गांव में गुरुवार को हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग जख्मी हो गये. उन्हें रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें वैशाली जिले के चिकनौटा निवासी हरेंद्र कुमार, फरीदपुर सकरा की प्रीति कुमारी (सात वर्ष) व सुजावलपुर निवासी कार्तिक कुमार (तीन वर्ष) शामिल हैं.
ये सभी बाइक की ठोकर से जख्मी हुए थे.
कुहासे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा
तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में मारी ठोकर, चालक जख्मी
बंदरा में कुहासे की वजह से गड्ढे में पलटा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक
कुढ़नी में एनएच पर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप . बंदरा में सड़क किनारे पलटा ट्रक.
तिरहुत नहर का कार्य शुरू विधायक ने जताया विरोध
विधायक व प्रमुख ने बुधवार को बंद कराया था नहर विस्तारीकरण का कार्य
पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को शुरू कराया गया कार्य
तिरहुत नहर विस्तारीकरण का कार्य शुरू हुआ है. लेकिन इसे रोके जाने के संबंध में किसी तरह का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. शुक्रवार को डीएम से इस मामले में अनुमति लेने के बाद काम रोकने या जारी रखने का निर्णय लिया जायेगा.
अनवर जमील, कार्यपालक अभियंता, जलसंसाधन विभाग
मुरौल : तिरहुत नहर विस्तारीकरण का कार्य गुरुवार को शुरू हो गया. पुलिस की मौजूदगी में मिट्टी डालने का काम हुआ. इस कार्य पर सकरा विधायक लालबाबू राम समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को रोक लगा दी थी.
रोक के बावजूद विस्तारीकरण कार्य शुरू कराये जाने की बाबत पूछे जाने पर विधायक ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है. इसको लेकर उन्होंने डीएम से वार्ता की है. उनसे कार्य पर रोक लगाने का आग्रह किया है. चूंकि जल संसाधन मंत्री 23 दिसंबर को विदेश दौरे से लौटेंगे. सकरा व मुरौल प्रखंड के लोगों के साथ उनसे मुलाकात कर, कार्य पर रोक लगाने की मांग करेंगे. डीएम ने अगले दिन से कार्य रोके जाने का आश्वासन दिया है. यदि जल संसाधन मंत्री स्तर से मांग पूरी नहीं की गयी तो मुख्यमंत्री से मिलेंगे. विधायक ने कहा कि यह योजना जनहित में नहीं है, इसलिए इसका विरोध कर रहे हैं.
हो चुका है विस्तारीकरण का विरोध . तिरहुत नहर की खुदाई पर रोक लगाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने मशाल जुलूस, विरोध-प्रदर्शन भी किये गये थे. ज्ञापन सौंप कर सीएम से इस पर रोक की मांग की गयी. ऐसा नहीं होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी गयी थी. नहर का विस्तारीकरण मुरौल प्रखंड के मोहम्मदपुर से मालपुर, लौतन होते हुए दलसिंहसराय के जमुआरी नदी तक होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement