22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम हर घर को देगा दो डस्टबिन

50 हजार हरी और 50 हजार लाल होंगी डस्टबिन एक में गीला और एक में सूखा कचरा रखा जायेगा सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया फैसला मुजफ्फरपुर : अब घर से ही कचरा प्रबंधन की शुरुआत होगी. लोग अपने घर में ही गीला व सूखा कचरा को अलग करेंगे, ताकि दोनों एक साथ […]

50 हजार हरी और 50 हजार लाल होंगी डस्टबिन

एक में गीला और एक में सूखा कचरा रखा जायेगा
सशक्त स्थायी समिति की बैठक
में लिया गया फैसला
मुजफ्फरपुर : अब घर से ही कचरा प्रबंधन की शुरुआत होगी. लोग अपने घर में ही गीला व सूखा कचरा को अलग करेंगे, ताकि दोनों एक साथ नहीं हों. इसके लिए निगम प्रशासन ने प्रत्येक होल्डिंग स्वामी को 10 किलो क्षमता वाली दो डस्टबिन ग्रीन व लाल रंग में उपलब्ध करायेगा. इसके लिए निगम प्रशासन ने एक लाख डस्टबिन खरीदने का ऑर्डर दे दिया है, इसमें 50 हजार ग्रीन व 50 हजार लाल रंग के डस्टबिन होगा. उक्त निर्णय बुधवार को मेयर वर्षा सिंह की
िनगम हर घर
अध्यक्षता में आयोजित नगर निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया.
बरसात से पूर्व शहर के सभी नालों की उड़ाही को लेकर योजना बनायी गयी. इसमें कहा गया कि सभी वार्डो से अलग फॉरमेट में पूरी जानकारी ली जायेगी. इसके बाद मार्च से उड़ाही शुरू होगी.ं जिन सफाई वाहनों में जीपीएस लगा है उसकी जांच के लिए दो पार्षदों की कमेटी बनायी गयी. इसमें पार्षद राजा विनीत व मो अब्दुल्लाह शामिल हैं. इस मौके पर बैठक में नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, रविशंकर शर्मा, मो अब्दुल्लाह, दीप लाल राम, विजय झा, प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
विकास कार्य को लेकर चर्चा में सात निश्चय के कार्य को तेजी से करने को कहा गया. वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता की कमी होने की बात कही गयी. निर्णय लिया गया कि इसमें सुधार को लेकर मेयर व नगर आयुक्त की अध्यक्षता में संवेदकों की बैठक होगी. बताया कि नगर निगम से बिना एनओसी के शहर में कोई विभाग निर्माण कार्य शुरू नहीं करेगा.
अगर ऐसा होता है तो निगम प्रशासन उस निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए विभागीय कार्रवाई करेगा. वार्ड पार्षद मो अंजार ने ब्रह्मपुरा पोखर के विकास की बात कही. इस पर समिति के सदस्यों ने ब्रह्मपुरा व तीन पोखरिया पोखर के विकास के लिए उपलब्ध राशि से उसके सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करने का निर्णय लिया. वहीं, आम्रपाली ऑडोटोरियम व उसके पास खाली जगह पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स व अत्याधुनिक ऑडोटोरियम बनाने का निर्णय लिया गया, जो पीपीपी मोड पर बनेगा.
एक लाख डस्टबिन खरीदी जायेंगी
नगर िनगम में बैठक करते मेयर व नगर आयुक्त.
बड़े मॉल व अपार्टमेंट के लिए बनी जांच कमेटी
बड़े मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, बहुमंजिला घर, अपार्टमेंट की जांच के लिए समिति नेकमेटी का गठन किया. इसमें तीन वार्ड पार्षद राजा विनीत, इकबाल कुरैशी, मो. अब्दुल्लाह, सिविल इंजीनियर, टैक्स दारोगा व दो तहसीलदार को शामिल किया गया. समिति सदस्यों ने कहा कि कमेटी जिस वार्ड में जांच के लिए जायेगी वहां के तहसीलदार जांच के दौरान मौजूद रहेंगे, लेकिन वह इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें