24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूसे मोहम्मदी में लहराया तिरंगा

जश्न. मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकला जुलूस, नारा-ए-तकबीर का नारा सुबह में माड़ीपुर से कुल हिंद तेगी जमीअतुल उलेमा व सूफिया के आह्वान पर मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा–ए–तेगिया ने 49वां मर्कजी जुलूसे मोहम्मदी निकाला. मोहम्मदिया व तिरंगा लिये सैकड़ों लोगों का कारवां आगे बढ़ा तो गली-मुहल्ले से निकले छोटे-छोटे जुलूस इसमें शामिल […]

जश्न. मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर निकला जुलूस, नारा-ए-तकबीर का नारा

सुबह में माड़ीपुर से कुल हिंद तेगी जमीअतुल उलेमा व सूफिया के आह्वान पर मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा–ए–तेगिया ने 49वां मर्कजी जुलूसे मोहम्मदी निकाला. मोहम्मदिया व तिरंगा लिये सैकड़ों लोगों का कारवां आगे बढ़ा तो गली-मुहल्ले से निकले छोटे-छोटे जुलूस इसमें शामिल होने लगे.
मुजफ्फरपुर : मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर सोमवार को सुन्नी समुदाय ने जश्न मनाया. इस मौके पर सुबह में माड़ीपुर से कुल हिंद तेगी जमीअतुल उलेमा व सूफिया के आह्वान पर मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा–ए–तेगिया ने 49वां मर्कजी जुलूसे मोहम्मदी निकाला. मोहम्मदिया झंडा सहित तिरंगा लिये सैकड़ों लोगों का कारवां आगे बढ़ा तो गली-मुहल्ले से निकले छोटे-छोटे जुलूस इसमें शामिल होने लगे. एक हैं एक रहेंगे व नारा-ए-तकबीर नारों के साथ लोग जुलूस में शामिल होकर जश्न मनाते रहे. इस मौके पर कंपनीबाग, बनारस बैंक चौक, गोशाला रोड सहित अन्य स्थानों से बाइक जुलूस भी निकाला गया. मरकजी मदरसा तेगिया के छात्रों ने जोशे अकीदत से लबरेज तराना आमद पढ़ते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर गश्त लगाया.
जुलूसे मोहम्मदी में मरकजी मदरसा तेगिया और स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल के छात्रों, शिक्षकों के अलावा बड़ी संख्या में माड़ीपुर के निवासी शामिल थे. जुलूस का नेतृत्व कर रहे खानकाह शरीफ के मसनदनशीं हजरत शाह अहमद अली अल्वीयुल क़ादरी ने मकसदे जुलूस और पैगम्बरे इस्लाम रसूले आजम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की जिंदगी व उनके बेमिसाल कारनामों पर भरपूर रोशनी डाली. यह जुलूस कंपनीबाग, टावर चौक होते हुए तिलक मैदान पहुंचा. यहां पर मौलाना ने तकरीर की. इसके बाद जुलूस का समापन हुआ.
मुसलिम युवक संघ ने निकाला जुलूस : जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुसलिम युवक संघ ने इस्लामपुर से जुलूस निकाला. इस मौके पर लोगों ने मुहम्मद साहब की आमद पे निहायत अकीदत के साथ विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए तिलक मैदान पहुंचा. साबिर बाबा ने कहा कि तमाम मुसलमान इस नबी पाक की आमद को एक साथ मिल कर आगे भी अपनी खुशियों का इजहार करें, जिससे बरकत सब पर बरसती रहे.
उन्हाेंने मोहम्मद साहब का मतवाला-मस्ताना दीवाना हूं, खिदमते खलक से काली कमलीवाले के साया में हूं… के जरिये लोगों को भाईचारा का संदेश दिया. उधर, बनारस बैंक चौक के नौजवान कमेटी ने जुलूस निकाला, जो पक्की सराय, पानी टंकी, हरिसभा होते हुए तिलक मैदान तक पहुंचा. इसे मो हैदर, मो सद्दाम, मो फारूख, सोनू खान, मो राजा सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
नातिया शायरी व तकरीर में जुटी भीड़ : ऐदारा व तेगिया की ओर से जुलूस की वापसी के बाद मिसर-ए तरह ‘मेरे घर में आप क्या आ गए मुझे खुशबुओं में बसा दिया पर शायरों ने कलाम पेश करके आशिकाने रसूल के दिल में जोशे मुहब्बत जगाया. मरकजी मदरसा तेगिया के शिक्षकों व छात्रों ने मिसर-ए तरह बड़ी आरजू का चमन है,
यह बड़ी मन्नतों की बहार है… पर महफिल सजायी, जिसमें मुफ्ती उस्मान रिजवी व मुफ्ती मुखतार अहमद के तकरीर के बाद शायरों ने अपना कलाम पेश किया. इनमें अफजल मुजफ्फरपुरी, रिजवान नकवी, राहत बिशनपुरी, डाॅ हसन रजा, मुफ्ती माहेरूल कादरी, नसीम लखनवी, सईद अजहरी मुख्य रूप से शामिल थे. सीनियर सिटीजन्स कौंसिल के आमगोला कार्यालय में अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हजरत मोहम्मद पैंगबर साहब की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनके पैगाम पर चर्चाएं हुई. इसमें त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, डॉ शारदा चरण, एचएल गुप्ता, उमाशंकर चौरसिया, मो माहिर अब्दुल मनीर, एमए मंसूरी, विनोद कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.
तिलक मैदान में तकरीर के बाद वापस लौटा जुलूस
जगह-जगह पर नातिया मुशायरा आयोजित कर पढ़े गये कलाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें