17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना का पारा 9 से नीचे, राज्य में 15 और की मौत, अस्पताल अलर्ट

शीतलहर. 11 दिसंबर को प्रदेश में सबौर सबसे ठंडा, दो िदनों तक राहत की उम्मीद नहीं पटना/मुजफ्फरपुर : राज्य में ठंड का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में ठंड से 15 और लोगों की मौत हो गयी. रविवार को गया में तीन, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली व नवादा में दो-दो, जहानाबाद, रोहतास, पटना व मुजफ्फरपुर […]

शीतलहर. 11 दिसंबर को प्रदेश में सबौर सबसे ठंडा, दो िदनों तक राहत की उम्मीद नहीं

पटना/मुजफ्फरपुर : राज्य में ठंड का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में ठंड से 15 और लोगों की मौत हो गयी. रविवार को गया में तीन, समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली व नवादा में दो-दो, जहानाबाद, रोहतास, पटना व मुजफ्फरपुर में एक-एक लोग की मौत हुई. शनिवार को भी 16 लोगों की जान ठंड से चली गयी थी.
पिछले 48 घंटे में कुल 31 लोगों की जान जा चुकी है. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 14.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से 12 डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. राज्य में अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट जारी है और न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कमी होने से ठंड बढ़ गयी है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को
पटना का पारा
और नीचे िगरा पारा…
अलर्ट करते हुए सभी सिविल सर्जन को इमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. विभाग के निर्देश में कहा गया है कि ठंड के कारण डायरिया, सर्दी और खांसी के मरीजों की संख्या अधिक हो जाती है. खासकर बच्चों में निमोनिया की शिकायत अधिक हो जाती है. ऐसे में सर्दी और खांसी के बचाव की दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक शशिभूषण कुमार ने बताया कि शनिवार को सिविल सर्जनों की बैठक में उनको विशेष हिदायत दे दी गयी है. अचानक से अधिकतम तापमान में हुई गिरावट से रविवार को लोग दिन भर ठंड से घरों में ठिठुरते रहे और सड़कें खाली रहीं. दिन भर धूप नहीं निकलने से लोगों को छतों पर भी जाने का मौका नहीं मिला, लेकिन कुछ लोग ठंड में पार्कों का भी मजा लेते दिखे. सुबह में कोहरा अधिक होने से उसे भी छंटने में काफी देर लगा और दिन भर ऐसा लगा कि आसमान में हल्का बादल छाया हुआ है. रविवार को दिन भर पछुआ हवा चली है.
पटना. राज्य में ठंड से पिछले 24 घंटों में 13 और लोगों की मौत हो गयी है.
कहां कितना रहा तापमान
8.7/14.0
9.4/17.4
8.2/15.2
पूर्णिया
9.2/22.0
7.0/18.6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें