मुजफ्फरपुर : शहर में चार साल से ठप पड़ी वुडको की 98 करोड़ की जलापूर्ति योजना को पूरा करने की कवायद फिर से शुरू कर दी गयी है. दो दिसंबर को पटना में हुई विभागीय बैठक में वुडको के महाप्रबंधक को आदेश दिया कि जो काम अधूरा है उसका डीपीआर से फिर से तैयार कर काम शुरू करे. वहीं इस योजना के तहत जिन जगहों पर काम पूरा हाे गया है
वहां पानी कनेक्शन देना शुरू किया जाये. समीक्षा बैठक में वुडको के अधिकारियों ने बताया कि तीन जोन में काम नहीं हुआ जिसका डीपीआर फिर से बनाया जायेगा. इधर बताते चले कि वर्ष 2012 में यह योजना शुरू की गयी, जिसे वर्ष 2013 में पूरा करना था. लेकिन काम पूरा नहीं होने पर समय सीमा बढ़ायी गयी, लेकिन काम अधूरा ही रहा, इसके बाद 2015 में कार्य कर रही एजेंसी टरमिनेट कर दिया गया. आठ जोन में इस योजना के तहत काम होना था. लेकिन सभी जोन में काम अधूरा ही है. इस योजना के तहत शहर में नयी पाइप लाइन, बिछाने के साथ पानी टंकी का निर्माण कराया जाना था.