लोड शेडिंग के चक्कर में गुल हो रही माड़ीपुर इलाके की बिजली
Advertisement
दोबारा डीपीआर बनाने का िनर्देश
लोड शेडिंग के चक्कर में गुल हो रही माड़ीपुर इलाके की बिजली मुजफ्फरपुर : सरदी का सितम झेल रहे लोगों को बिजली भी झटका दे रहा है. लोड सेडिंग के नाम पर गुल हो रही बिजली से लोग परेशान हो हैं. वैसे तो यह शिकायत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर गली मुहल्लाे में […]
मुजफ्फरपुर : सरदी का सितम झेल रहे लोगों को बिजली भी झटका दे रहा है. लोड सेडिंग के नाम पर गुल हो रही बिजली से लोग परेशान हो हैं. वैसे तो यह शिकायत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर गली मुहल्लाे में है. लेकिन खास कर शहर का पॉश इलाके माने जानेवाले चक्कर मैदान इलाके में पिछले दो तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गयी है, जबकि चक्कर मैदान में चल रहे सेना बहाली को लेकर डीएम ने भीखनपुर ग्रिड को स्पष्ट आदेश दे रखा है कि सेना बहाली निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है.
एस्सेल को भी मुस्तैदी से बिजली आपूर्ति करने को कहा गया है. लेकिन शाम में 33 केवीए लाइन के लोड सेंडिग में रखे जाने से बिजली आपूर्ति बंद किया जा रहा है. इसके वजह से माड़ीपुर, जूरन छपरा, डिफेंस कॉलोनी, बटलर, इमरजेंसी व यूनिवर्सिटी के कुछ इलाके की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रहा है. हालांकि एस्सेल के अधिकारियों का कहना है कि इन सभी इलाके में 20 – 22 घंटे बिजली दिया जा रहा है. लेकिन लोगों की शिकायत है कि अक्सर शाम के समय पीक ऑवर में बिजली बंद हो रहा है.
बिजली के डीबी बॉक्स में लगी आग. ब्रह्मपुरा थाना के मेहंदीहसन चौक स्थित नूरी मस्जिद गली रोड में रविवार की दोपहर शॉट सर्किट से बिजली के पोल में लगे डीबी बॉक्स में आग लग गयी. अचानक बिजली पोल से अाग उठता देखे लोगों के बीच अफरा- तफरी मच गयी. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया.
चक्कर मैदान में सेना बहाली को लेकर डीएम ने निर्बाध बिजली आपूर्ति का दिया था आदेश
सिमना होटल के पास टूटा 11 केवीए का तार
माड़ीपुर स्थित सिमना होटल के पास 11 केवीए तार टूटने से रविवार को माड़ीपुर पावर स्टेशन से जुड़े इलाके में पांच घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहा. बताया जाता है कि, रेवा फीडर के तार टूटने से यह स्थिति हुई है. जिस पोल पर तार टूटा है. वहां तीन लेयर में अलग – अलग फीडर का 11 केवीए तार गुजरा है. शाम में तार को जोड़ने के बाद बिजली आपूर्ति सामान्य हुई.
हाइटेंशन तार के नीचे नहीं लगाया गार्ड वायर
एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही है. कंपनी की ओर से कई स्थानों पर हाइ टेंशन तार में गार्ड वायर नहीं लगाया गया है. इसके नीचे से 440 वोल्ट का तार लगा दिया गया है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यह बातें भाजपा जन समस्या समाधान मंच के संयोजक अनिल कुमार सिंह की ओर से पताही स्थित नारायणपुर में चलाये गये अभियान में सामने आयी. इसमें उपभोक्ताओं ने एस्सेल की कार्यशैली पर सवाल उठाये, एक-एक कर खामियां गिनायी. इस मौके पर मिश्रीलाल साह, अखिलेश ठाकुर, संजय कुमार, डॉ नागेश्वर ठाकुर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement