21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 में से महज पांच से ही निकल रहे थे नोट

मुजफ्फरपुर : एटीएम रिपोर्ट नोट बंदी के 33वें दिन शहर के अधिकतर एटीएम पूरी तरह से बंदी के कगार पर दिखे. जिन एटीएम में पैसे की निकासी हो रही थी. उनमें दो हजार के नोट निकल रहे थे. इसकी वजह से एक-दुक्का लोग ही एटीएम की कतार में दिखे. जवाहर लाल रोड होते हुए, कल्याणी […]

मुजफ्फरपुर : एटीएम रिपोर्ट नोट बंदी के 33वें दिन शहर के अधिकतर एटीएम पूरी तरह से बंदी के कगार पर दिखे. जिन एटीएम में पैसे की निकासी हो रही थी. उनमें दो हजार के नोट निकल रहे थे. इसकी वजह से एक-दुक्का लोग ही एटीएम की कतार में दिखे. जवाहर लाल रोड होते हुए, कल्याणी चौक, मिठनपुरा चौक होते हुए छाता चौक पर पर करीब 20 से अधिक एटीएम में महज पांच एटीएम से नोट निकल रहे थे. इनमें एसबीआई के एटीएम ही शामिल थे. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के दो एटीएम से दो-दो हजार के नाेटों की निकासी हो रही थी. आम आदमी को सौ-सौ रुपयें के नोट नहीं मिल सके.

आईडीबाई छोटी सरैयागंज -बंद. जवाहर लाल रोड में एचडीएफसी- दो हजार, इंडस इंड- बंद. बीबी कॉलेजिएट मोड़ एसबीआई- दो हजार शुक्ला मार्केट एसबीआई- दो हजार. कल्याणी बैंक ऑफ बड़ौदा बंद, विजया बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक- बंद. हरिसभा चौक से पानी टंकी- एसबीआई एक चालू एक बंद, केनरा बंद, यूकाे बैंक बंद, बंधन बैंक बंद.
पानी टंकी चौक से मिठनपुरा चौक- ऐक्सिस बैंक-बंद, एसबीआई दो एटीएम चालू दो हजार, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा, कारोपोरेशन बैंक-बंद.
मिठनपुरा चौक से अघोरिया चौक- मिठनपुरा चौक पर पीएनबी, बैंक आॅफ इंडिया, ऐक्सिस-बंद. पीएनबी व यूनाइटेंड बैंक ऑफ इंडिया- बंद.
अघोरिया चौक से आम गोला- सेंट्रल बैंक व केनरा बैंक-बंद. पीएनबी व एचडीएफसी चालू- दो हजार
टावर-पानी टंकी-मिठनपुरा-अघोरिया बाजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें