22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपीआइ एप : करें 27 बैंकों से बैंकिंग

मुजफ्फरपुर : यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआइ) एप को मोबाइल में डाउनलोड कर आप 27 बैंकों से डिजिटल बैंकिंग की सेवा का लाभ आप ले सकते हैं. अगर आपके पास एक से अधिक बैंकों में अकाउंट है, तो भी इसी एक एप के जरिये 27 बैंकों से बैंकिंग की सेवा का लाभ ले सकते हैं. इसके […]

मुजफ्फरपुर : यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआइ) एप को मोबाइल में डाउनलोड कर आप 27 बैंकों से डिजिटल बैंकिंग की सेवा का लाभ आप ले सकते हैं. अगर आपके पास एक से अधिक बैंकों में अकाउंट है, तो भी इसी एक एप के जरिये 27 बैंकों से बैंकिंग की सेवा का लाभ ले सकते हैं. इसके माध्यम से आप अपने एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा का ट्रांसफर, बैंक स्टेटमेंट, बैलेंस इनक्वायरी सहित कई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. ये बातें पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) के मंडल प्रमुख एके गर्ग ने शनिवार को जवाहरलाल रोड स्थित मुख्य शाखा में डिजिटल बैंकिंग पर आयोजित प्रशिक्षण समारोह में कहीं.
श्री गर्ग ने कहा कि अब सरकार कैशलेश बैंकिंग को बढ़ावा देने की बात कह रही है.नोटबंदी से पूर्व बाजार में जितने नोट थे अब उतने नोट बाजार में नहीं रहेंगे. इसमें 30 से 40 प्रतिशत की कमी होगी. इसी को लेकर कैशलेस बैंकिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके अलावा मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, पॉश मशीन आदि सेवाओं के जरिये कैशलेस बैंकिंग की जा सकती है. सरकार का आदेश है कि पॉश मशीन का रेंट 100 रुपये प्रतिमाह से अधिक नहीं होगा. आनेवाले समय में ग्राहकों को लगनेवाले चार्ज को भी बहुत हद तक कम करने की सरकार की तैयारी है. कैशलेस बैंकिंग से जाली नोट के झंझट से निजात मिलेगी.
वहीं आमलोग व व्यापारी सुरक्षित होकर हर तरह के लेनदेन का काम कर सकेंगे. प्रशिक्षण में डीसीओ डीपी सिंह, जेएल रोड शाखा के बीएम नीरज कुमार भट‍्ट, खबरा के बीएम आरके बेहरा, पंकज मार्केट बीएम अखिलेश कुमार, जूरन छपरा बीएम एके सिंह, अघोरिया बाजार बीएम तोषी, जिला पर्षद बीएम उत्तम कुमार, बनारस बैंक चौक बीएम खुशबू कुमारी सहित ग्राहकों में इंडो नेपाल ट्रेडिंग सिंडिकेट के प्रतिनिधि, रिद्दी सिद्दी, राकेश मेहता सहित 40 सम्मानित ग्राहकों ने भाग लिया.
बिना इंटरनेट कर सकते हैं बैंकिंग
जिन ग्राहकों के मोबाइल में इंटरनेट सुविधा नहीं है, वे बिना इसके भी डिजिटल बैंकिंग सेवा का लाभ अपने मोबाइल से ले सकते हैं. इसके लिए बैंक खाता में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपके मोबाइल पर ऑप्शन होगा, जिसके तहत आप अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, ओटीपी, सेंड मनी आदि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. आनेवाले समय में यह सेवा कई क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी. इसके लिए बस आपको एसएमएस का मामूली शुल्क लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें