कार्यक्रम. मद्य निषेध के प्रति जागरूकता फैलाने की तैयारी
Advertisement
10.60 लाख लोग 21 जनवरी को बनायेंगे 530 किमी लंबी शृंखला
कार्यक्रम. मद्य निषेध के प्रति जागरूकता फैलाने की तैयारी डीडीसी ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बनायी रणनीति मुजफ्फरपुर : राज्य सरकार ने मद्य निषेध के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला तैयार करने का फैसला लिया है. यह मानव शृंखला 1821 किलोमीटर लंबी होगी. सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को […]
डीडीसी ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बनायी रणनीति
मुजफ्फरपुर : राज्य सरकार ने मद्य निषेध के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला तैयार करने का फैसला लिया है. यह मानव शृंखला 1821 किलोमीटर लंबी होगी. सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि उनके क्षेत्र में मानव श्रृंखला न टूटे. इसको लेकर गुरुवार को डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय सभागार में विशेष बैठक बुलायी.
इसमें बताया गया कि मुजफ्फरपुर-दरभंगा, मोतिहारी-समस्तीपुर, हाजीपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर मुजफ्फरपुर की सीमा में सड़कों की कुल लंबाई 180 किलोमीटर है. एक किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनाने में करीब दो हजार लोगों की जरूरत होगी. इस हिसाब से 180 किलोमीटर के लिए 3.60 लाख लोग चाहिए. इसके अलावा जिले का आंतरिक मार्ग 350 किलोमीटर है.
यहां अटूट मानव शृंखला के लिए करीब सात लाख लोग होने चाहिए. डीडीसी ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर अपने-अपने क्षेत्र के सीमाओं का निर्धारण कर लें. प्रखंडस्तरीय अन्य अधिकारी भी इसमें सहयोग करेंगे. मानव शृंखला में सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका की दीदियां, वर्ग चार से ऊपर के सभी छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि, आम लोग शामिल होंगे.
निजी स्कूलों व कॉलेजों को भी इसमें शामिल किया जायेगा. राज्य सरकार ने मानव शृंखला के प्रदर्शन के लिए दो से ढाई बजे का समय निर्धारित किया है. डीडीसी ने निर्देश दिया कि जिले में मानव शृंखला के लिए दोपहर डेढ़ बजे से ही लाइन लगनी शुरू हो जानी चाहिए. इसके लिए एनसीसी, एनएसएस व स्काउट गाइड की मदद ली जायेगी. मानव शृंखला सड़क की बायीं ओर बनेगी.
इस दौरान संबंधित सड़कों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. बैठक में नगर डीएसपी आशीष आनंद, एएसपी राजीव रंजन, एसडीओ पश्चिमी रंजीता सहित सभी डीएसपी व जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
अधिकािरयों के साथ बैठक करते डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा साथ में एसडीओ रंजीता व अन्य.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement