24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल भेजी जा रही जैविक धनिया पत्ती

मुजफ्फरपुर की धनिया पत्ती की बढ़ रही डिमांड हर सप्ताह नेपाल जा रही 20-22 क्विंटल धनिया मुजफ्फरपुर : जैविक खेती करनेवाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. पड़ोसी देश नेपाल जैविक साग-सब्जी का बड़ा बाजार बनता जा रहा है. सब्जी का जायका बढ़ाने व चटनी के लिए हरी धनिया काफी पंसद की जाती है. जिले […]

मुजफ्फरपुर की धनिया पत्ती की बढ़ रही डिमांड

हर सप्ताह नेपाल जा रही 20-22 क्विंटल धनिया
मुजफ्फरपुर : जैविक खेती करनेवाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. पड़ोसी देश नेपाल जैविक साग-सब्जी का बड़ा बाजार बनता जा रहा है. सब्जी का जायका बढ़ाने व चटनी के लिए हरी धनिया काफी पंसद की जाती है. जिले से हर सप्ताह 20-22 क्विंटल धनिया पत्ती नेपाल भेजी जा रही है. नेपाल में जैविक धनिया पत्ती आठ हजार रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है, जबकि यहां के बाजार में इसकी कीमत 2500-3000 रुपये प्रति क्विंटल है.
नेपाल में धनिया भेज रही मछही के किसान दिनेश कुमार बताते हैं कि गरमी के मौसम में भी यहां से धनिया पत्ती भेजी जाती है. गरमी में इसके गलने की शिकायत रहती है, लेकिन सरदी में यह बिलकुल फ्रेश रहता है. नेपाल के किसान जैविक
धनिया की खेती करने को इच्छुक हैं, लेकिन भौगोलिक कारण से खेती शुरू नहीं हो पायी है. खास कर बिहार के लोग जो नेपाल में बस गये हैं, वे लोग धनिया की खेती को लेकर काफी उत्सुक हैं. जिले में वैसे कमोबेश सभी स्थान पर धनिया की खेती होती है, लेकिन पूर्वी क्षेत्र के किसान इसकी खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. इसके अलावा वैशाली व समस्तीपुर में भी धनिया की खेती बड़े भू-भाग में हाेती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें