जीडी मदर स्कूल में परीक्षा से वंचित होने पर भड़के परीक्षार्थी
मुजफ्फरपुर :जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, अखाड़ाघाट रोड में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) से वंचित परीक्षार्थियों ने रविवार को हंगामा किया. वंचित परीक्षार्थी इस परीक्षा केंद्र को रद्द करने की मांग कर रहे थे.
परीक्षार्थियों ने सीबीएसइ के चेयरमैन को पत्र लिख कर पूरी स्थिति से अवगत कराने का फैसला लिया है. परीक्षार्थियों का कहना था कि समय बदलने की सूचना प्रवेश पत्र पर नहीं दी गई थी. इस कारण करीब चार दर्जन परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गये. यहां द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा थी. परीक्षार्थियों के अनुसार, यहां उत्तर बिहार के परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.
यहां दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी समेत कई जगह के परीक्षार्थी आये थे. सुबह 9.30 मिनट में परीक्षार्थी थी. 9.20 मिनट में ही प्रबंधन ने केंद्र को लॉक करा दिया गया था. परीक्षार्थी 9.25 मिनट में पहुंचे. परीक्षार्थियों ने जब गेट खोलने के लिए कहा तो प्रबंधन के लोग आनाकानी करने लगे.
परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद तक विषम परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है. खराब मौसम था. ट्रेन व अन्य सवारी देर से पहुंची. शहर में भी गाड़ियों के लिए परेशानी हुई थी. परीक्षार्थी देर से पहुंचे. द्वितीय पत्र की परीक्षा 9.30 से 12 बजे तक थी. रिपोर्टिग टाइम 8.30 बजे थी. लेकिन इसकी कोई जानकारी प्रवेश पत्र नहीं दी गई थी. परीक्षार्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी से बात की. डीइओ ने मामला सुलझाने के लिए स्कूल प्रबंधन से बात करना चाहा.
लेकिन गेट पर ही परीक्षार्थियों को रोक दिया गया. बार-बार कहने के बाद भी इन्हें केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं कर दिया गया. परीक्षार्थी निराश होकर लौट गये, अब सीबीएसइ बोर्ड से जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल परीक्षा केंद्र को रद करने की मांग की है.