मुजफ्फरपुर : तार चोरों ने एक बार फिर सरैयागंज में चार पोल के तार की चोरी कर बिजली विभाग व पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. चोरों ने शनिवार देर रात योगिया मठ से लेकर सरैयागंज (फैमिली किराना) तक करीब 350 मीटर एलटी व एचटी तार को काट लिया. इसके कारण योगिया मठ, सरैयागंज, सूतापट्टी इलाके दस घंटे तक अंधेरे में डूबे रहे.
बिजली व पानी के लिए लोग परेशान हुए. इधर, तार काटे जाने की सूचना पर पहुंची एस्सेल की टीम ने नया तार लगा कर शाम पांच बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी. काटे गये कॉपर तार की कीमत एक लाख से अधिक बतायी जा रही है.
पिछले 15 दिनों में शहर के चार प्रमुख स्थानों में तार कटी की घटनाएं हुई हैं. इनमें डीएम व एसएसपी कार्यालय भी शामिल हैं. इन दोनों कार्यालय से 500 मीटर तार की चोरी कर ली गयी थी. लेकिन अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी तो दूर किसी गिरोह की पहचान तक नहीं हो सकी है.
दो फीडरों की बत्ती रहेगी गुल
मेंटेनेंस के कारण सोमवार को जेल रोड व अघोरिया बाजार फीडर की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इन दोनों फीडरों को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक शट डाउन में रखा जायेगा. इस दौरान फीडर में तार बदलने व ट्रांसफॉर्मर में एवी स्विच लगाने काम होगा.
भगवानपुर में लो वोल्टेज
भगवानपुर फीडर से जुड़े नंद पुरी, अल्कापुरी मोहल्ले के लोगों को लो वोल्टेज के कारण समस्या से जूझना पड़ रहा है. शाम होते ही इन इलाकों में लाल बत्ती जलने लगती है. स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहल्ले में कम क्षमता के ट्रांसफॉर्मर होने के कारण यह स्थिति बनी है. वहीं दूसरी ओर ट्रांसफॉर्मर से न्यूट्रल लाइन नहीं मिलने से भी परेशानी बढ़ी है.