मुजफ्फरपुर : जंकशन के पूछताछ काउंटर पर पवन एक्सप्रेस का गलत नंबर लिखे होने के कारण रविवार को यात्रियों ने हंगामा किया. कर्मचारी व यात्रियों के बीच काफी देर तक बकझक हुई. काउंटर पर तैनात कर्मचारी के नंबर को ठीक करने के बाद मामला शांत हुआ. इसको लेकर काउंटर पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
जानकारी के अनुसार, डिस्प्ले बोर्ड पर रविवार को मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस का नंबर (11066) गलत था. इसको लेकर यात्रियों ने काउंटर पर तैनात कर्मचारी से पूछताछ की. कोई जवाब नहीं मिलने पर यात्रियों ने फिर से कर्मचारी से पूछने का प्रयास किया. इससे गुस्साये कर्मचारी यात्रियों से उलझ गया. इसको लेकर यात्रियों ने भी जम कर हंगामा किया. इसके बाद कर्मचारी ने ट्रेन के नंबर को ठीक किया.
बता दें कि मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन दरभंगा व चार दिन मुजफ्फरपुर खुलती है. दरभंगा से मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व मुजफ्फरपुर से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को खुलती है. दरभंगा से चलने वाली का नंबर (11066) व मुजफ्फरपुर से चलने वाली (11062) है.