मुजफ्फरनगर: शामली जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और खुद को कथित तौर पर आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी और पत्नी गंभीर रुप से झुलस गयी.
पुलिस ने आज कहा कि हाठ छोया गांव में बच्चन सिंह :35: ने कल कथित तौर पर किसी पारिवारिक विवाद में अपनी 32 वर्षीय पत्नी संतलेश को जला दिया और बाद में खुद को भी आग लगा ली.दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां सिंह को मृत घोषित कर दिया गया वहीं महिला जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष कर रही है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.