22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात तारा के मॉन्टेसरी में एडमिशन फॉर्म के िलए उमड़ी भीड़

मुजफ्फरपुर : शहर के प्रतििष्ठत प्रभात तारा स्कूल के मॉन्टेसरी में एडमिशन के िलए सोमवार से फॉर्म िमलने शुरू हो गये हैं. इसके िलए पहले िदन सैकड़ों अिभभावकों की भीड़ उमड़ी. फॉर्म दोपहर बाद दो से चार बजे के बीच िदये गये. एडमिशन फॉर्म आज भी िमलेगा. इसके िलए स्कूल की ओर से दो सौ […]

मुजफ्फरपुर : शहर के प्रतििष्ठत प्रभात तारा स्कूल के मॉन्टेसरी में एडमिशन के िलए सोमवार से फॉर्म िमलने शुरू हो गये हैं. इसके िलए पहले िदन सैकड़ों अिभभावकों की भीड़ उमड़ी. फॉर्म दोपहर बाद दो से चार बजे के बीच िदये गये. एडमिशन फॉर्म आज भी िमलेगा. इसके िलए स्कूल की ओर से दो सौ रुपये िलये जा रहे हैं.

प्रभात तारा स्कूल प्रबंधन की ओर से फॉर्म बांटने के िलए पुख्ता इंतजाम िकये गये हैं. फॉर्म के िलए जो अिभभावक समय से कैंपस में पहुंचे. उन सभी को फॉर्म िदया गया. इसके िलए स्कूल प्रबंधन की ओर से एनाउंसमेंट कराया जा रहा था. अिभभावकों में फॉर्म लेने की जल्दी िदखी. फॉर्म के िलए महिला व पुरुष की अलग-अलग लाइन बनायी गयी थी, लेिकन बार-बार लाइन तोड़ कर लोग जल्दी फॉर्म ले लेना चाहते थे, लेिकन स्कूल प्रबंधन की ओर से ऐसा करनेवाले अिभभावकों को मना िकया गया और उन्हें िफर से लाइन में लगने की सलाह दी गयी. स्कूल की ओर से आज फॉर्म की िबक्री की जायेगी. इसके बाद कल से नौ िदसंबर तक फॉर्म जमा करने का समय है.

िनकलने तक की नहीं थी जगह : फॉर्म िबक्री की वजह से प्रभात तारा के नर्सरी के बच्चों की छुट्टी एक बजे कर दी गयी थी, जबकि अन्य बच्चों की छुट्टी 2.30 बजे हुई, तब स्कूल के बाहर गाड़ियों का जमावड़ा था. अिभभावकों के साथ बच्चों को िनकलने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी. अिभभावक ये कह रहे थे िक हर साल यही िस्थति होती है, लेिकन स्कूल प्रबंधन की ओर से इसे रोकने के िलए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें