मुजफ्फरपुर : शहर के प्रतििष्ठत प्रभात तारा स्कूल के मॉन्टेसरी में एडमिशन के िलए सोमवार से फॉर्म िमलने शुरू हो गये हैं. इसके िलए पहले िदन सैकड़ों अिभभावकों की भीड़ उमड़ी. फॉर्म दोपहर बाद दो से चार बजे के बीच िदये गये. एडमिशन फॉर्म आज भी िमलेगा. इसके िलए स्कूल की ओर से दो सौ रुपये िलये जा रहे हैं.
प्रभात तारा स्कूल प्रबंधन की ओर से फॉर्म बांटने के िलए पुख्ता इंतजाम िकये गये हैं. फॉर्म के िलए जो अिभभावक समय से कैंपस में पहुंचे. उन सभी को फॉर्म िदया गया. इसके िलए स्कूल प्रबंधन की ओर से एनाउंसमेंट कराया जा रहा था. अिभभावकों में फॉर्म लेने की जल्दी िदखी. फॉर्म के िलए महिला व पुरुष की अलग-अलग लाइन बनायी गयी थी, लेिकन बार-बार लाइन तोड़ कर लोग जल्दी फॉर्म ले लेना चाहते थे, लेिकन स्कूल प्रबंधन की ओर से ऐसा करनेवाले अिभभावकों को मना िकया गया और उन्हें िफर से लाइन में लगने की सलाह दी गयी. स्कूल की ओर से आज फॉर्म की िबक्री की जायेगी. इसके बाद कल से नौ िदसंबर तक फॉर्म जमा करने का समय है.