मुजफ्फरपुर : जमीन के लालच में अपने ससुर व साला की नाबालिग बेटी को जिंदा जलाने का आरोपित रवींद्र राय सहित चार अभियुक्तों ने सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. सुनवाई के बाद कोर्ट चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Advertisement
ससुर को जलाने में आरोपित दामाद ने किया आत्मसमर्पण
मुजफ्फरपुर : जमीन के लालच में अपने ससुर व साला की नाबालिग बेटी को जिंदा जलाने का आरोपित रवींद्र राय सहित चार अभियुक्तों ने सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. सुनवाई के बाद कोर्ट चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 15 माह पहले दादा-पोती को जलाया था जिंदा : अहियापुर थानाक्षेत्र […]
15 माह पहले दादा-पोती को जलाया था जिंदा :
अहियापुर थानाक्षेत्र के खालीकपुर गांव में पांच अगस्त की रात संपत्ति के लालच में दामाद रवींद्र राय व मंजय राय रिश्ते को ताक पर रख अपने ही ससुर सोनेलाल राय व साला की नाबालिग नन्हीं बच्ची मुस्कान को जिंदा जला दिया था. सोनेलाल को बचाने गयी उनकी पत्नी कंचन देवी और बेटी नीतू भी गंभीर रूप से झुलस गयी थी. इस घटना में सोनेलाल की बेटी विभा देवी भी शामिल थी. विभा व उसका पति रवींद्र राय पूर्व में भी कई बार सोनेलाल को धमकी दे चुका था.
रवींद्र सहित आठ पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी : घटना के अगले दिन सोनेलाल की बहू वीणा देवी के बयान पर अहियापुर पुलिस ने रवींद्र राय सहित आठ के विरुद्ध हत्या सहित भादवि की अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की थी. वीणा देवी ने इस मामले में अपने ननदोई रवींद्र राय, मंजय राय, देवेंद्र राय, श्याम राय, इंद्रोश राय, विभा देवी, रामबाबू राय, सुरेश राय व अवधेश राय के शामिल होने की बात कहीं थी. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया था. पुलिस कांड की प्राथमिकी अभियुक्त विभा देवी को छह अगस्त 2015 को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement