मुजफ्फरपुर : ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआइबीओबीओए) के अंचल सचिव आरके चटर्जी ‘दादा’ को मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय के सदस्यों की ओर से विदाई दी गई. दादा 31 दिसंबर को रिटायर्ड होने वाले है और वह एसोसिएशन के काम से देशभर में घूमते रहते है. इसलिए मुजफ्फरपुर के सदस्यों ने रविवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल में विदाई समारोह का आयोजन किया. जिसमें पटना अंचल कार्यालय से लेकर मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने भाग लिया. वक्ताओं ने दादा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा ऑफिसर के हक के लिए आवाज उठायी.
एसोसिएशन में बेहतर कार्य को लेकर बीओबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य में भी रहे. इनके रिटायर्ड होने के बाद एसोसिएशन को इनकी कमी खलेगी. वहीं श्री चटर्जी ने नोटबंदी के बाद बैंकरों द्वारा अब तक किये गये कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया. विशेषकर के महिला अधिकारियों को जिन्होंने इसमें कदम से कदम मिलाकर पूरा साथ दिया. समारोह का संचालन आलोक कुमार ने किया. मौके पर मुख्य रूप से बीओबी पटना के अंचल प्रमुख विरेंद्र कुमार, एजीएम राजेश खन्ना, क्षेत्रीय प्रमुख मुजफ्फरपुर पीसी दास, डीआरएम वरूण कुमार सहित दर्जनों की संख्या में संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे.