रालोसपा के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि विभाग में सीट रहने के बाद भी छात्रों का एडमिशन नहीं लिया जा रहा है, जबकि नियम से छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा को पास किया. नामांकन सूची में नाम आया. लेकिन जब छात्र सोनू एडमिशन लेने विभाग में पहुंचा, तो यह कह कर टाल दिया गया कि 10 सीट खाली है. कल आना.
आज और कल कहकर बार-बार दौड़ाया जा रहा है. लेकिन अब तक एडमिशन नहीं लिया गया. इतना ही नहीं छात्र से अब यह कहा जा रहा है कि एडमिशन की तिथि अब बंद हो चुकी है. ऐसी स्थिति में एडमिशन अब संभव नहीं है. जबकि अगर विवि के 10 सीटों पर एडमिशन होता है, तो विवि कोष में 30000 हजार जमा होता. इस मामले की शिकायत राजभवन से करते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने की दशा में आंदोलन करने का निर्णय भी लिया है.