24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग का अनोखा एसडीओ, बिना रिश्वत नहीं करता था कोई काम !

मुजफ्फरपुर : निगरानी ने गुरुवार को रामदयालु नगर स्थित बिजली कार्यालय से सरैया एसडीओ सतीश कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसडीओ ने बिल सुधारने के नाम पर सरैया के पोखरैरा निवासी रामबाबू शर्मा से 20 हजार रुपये मांगे थे. दस हजार रुपये उसने पहले ही ले लिये थे. गिरफ्तार करने […]

मुजफ्फरपुर : निगरानी ने गुरुवार को रामदयालु नगर स्थित बिजली कार्यालय से सरैया एसडीओ सतीश कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसडीओ ने बिल सुधारने के नाम पर सरैया के पोखरैरा निवासी रामबाबू शर्मा से 20 हजार रुपये मांगे थे. दस हजार रुपये उसने पहले ही ले लिये थे. गिरफ्तार करने के बाद टीम एसडीओ को पटना लेकर चली गयी. पूछताछ के बाद शुक्रवार को उन्हें निगरानी कोर्ट में पेश किया जायेगा. गिरफ्तार एसडीओ सतीश कुमार की नौ दिसंबर को ही शादी है.

रामबाबू शर्मा ने एसडीओ के खिलाफ 23 नवंबर को निगरानी थाना पटना में रिश्वत मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. टीम ने गुरुवार की दोपहर उसे ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया. दोपहर करीब डेढ़ बजे बिजली कार्यालय में एसडीओ जब रामबाबू शर्मा से दस हजार रुपये घूस ले रहे थे, तभी निगरानी विभाग की 15 सदस्यीय टीम नेधावा बोल कर उन्हें दस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. टीम का नेतृत्व डीएसपी जमरुद्दीन कर रहे थे.
बिल सुधारने को मांगे थे 20 हजार रुपये
जानकारी के अनुसार, एसडीओ सतीश कुमार ने रिश्वत की तय राशि 20 हजार में से दस हजार रुपये पहले ही ले लिये थे. शेष दस हजार रुपये गुरुवार को देना था. दरअसल, बिजली कार्यालय में गुरुवार को विभागीय समीक्षा बैठक बुलायी गयी थी. इसमें सभी प्रखंडों के कनीय व सहायक अभियंताओं को बुलाया गया था. इसी बीच रामबाबू शर्मा जब घूस की रकम देने कार्यालय पहुंचे, तो एसडीओ ने उन्हें कार्यालय के बाहर मिलने को बुलाया. इसके बाद टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
शिकायतकर्ता पर लगा था बिजली चोरी का आरोप
थाने में दर्ज प्राथमिकी में रामबाबू शर्मा ने कहा है कि 18 अक्तूबर को एसडीओ बिजली का औचक निरीक्षण करने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिजली चोरी का आरोप लगाकर उनके खिलाफ सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में उन्हें जमानत मिल चुकी है. बिल सुधारने के लिए 15 नवंबर को जब उन्होंने आवेदन दिया, तो एसडीओ ने उनसे 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. साथ ही कहा कि रकम अदा करने के बाद ही बिल में सुधार किया जायेगा.

एसडीओ सतीश कुमार की शादी नौ दिसंबर को होनेवाली है. शादी का कार्ड भी बंट चुका है. घर-परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन सेहरा बंधने से पहले ही वे निगरानी के हत्थे चढ़ गये. सरैया के बखरा विद्युत अनुमंडल के एसडीओ सतीश कुमार मधुबनी जिले के रहनेवाले हैं. डेढ़ साल से बखरा बिजली कार्यालय में तैनात थे. गिरफ्तारी के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. बखरा विद्युत कार्यालय के कर्मियों का कहना है कि एसडीओ को फंसाया गया है. एक महीने पहले रामबाबू शर्मा को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा गया था. मामले में एंटी करप्शन कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की सिफारिश की थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद प्रकाश कुमार ने जेइ शालू श्रीवास्तव को झूठे केस में फंसाने की फोन पर धमकी दी थी. मामले को लेकर जेइ ने सरैया थाने में प्रकाश कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें